मोबाइल लोकेशन पर चोरी हुई बोलेरो बरामद

हिलसा : पूर्व में चोरी हुई गाड़ी से भयभीत एक बोलेरो मालिक कि होशियारी ने आज दूसरी गाड़ी की हुई चोरी में मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपनी गाड़ी को सकुशल बरामद कर चोरों की मंशा पर पानी फेर दिया. गाड़ी चोरी की सूचना मिलते ही बोलेरो मालिक ने गाड़ी में लगाये गये गुप्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:09 AM

हिलसा : पूर्व में चोरी हुई गाड़ी से भयभीत एक बोलेरो मालिक कि होशियारी ने आज दूसरी गाड़ी की हुई चोरी में मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपनी गाड़ी को सकुशल बरामद कर चोरों की मंशा पर पानी फेर दिया. गाड़ी चोरी की सूचना मिलते ही बोलेरो मालिक ने गाड़ी में लगाये गये गुप्त रूप से जीपीएस किट के जरिये अपनी एनोराइड मोबाइल से गाड़ी को लौक कर दिया. जिसे अनजाने में चोर ने गाड़ी छोड़ कर भाग निकला.

बताया जाता है कि हिलसा शहर के शर्मा लॉज निवासी अजय शर्मा ने अपनी बोलेरो गाड़ी जिसकी नंबर बीआर01पीबी-9663 है, जो बीते सोमवार को हिलसा से बरात लेकर पटना कुम्हरार गया था.
जहां मंगलवार की अहले सुबह जब चालक जनार्धन प्रसाद शौच करने के लिए गये तभी मौका पा कर बोलेरो लेकर चोर भाग निकला. शौच क्रिया के बाद लौटे चालक ने अपनी गाड़ी को नहीं देख उसका होड़ उड़ गया. चालक ने काफी खोजबीन के बाद अपने मालिक अजय शर्मा को मोबाइल पर गाड़ी चोरी हो जाने की सूचना दिया, जहां मालिक ने चालक को पहले डाट पिलाई उसके बाद कहा कि ठीक है. वहीं पर रहो पता लगाते हैं.
नौ माह पूर्व में भी अजय शर्मा कि बोलेरो चोरी हो गयी थी. उसके बाद भयभीत होकर अन्य दूसरा गाड़ी में गुप्त रूप से जीपीएस कीट लगा दिया था, जो ड्राइवर को भी जानकारी नहीं थी. चोरी की सूचना मिलते ही मालिक ने उक्त कीट के जरिये अपनी एनोराइड मोबाइल से लोकेशन लिया तो पता चला कि गाड़ी लेकर गांधी सेतु रूट में काफी रफ्तार से जा रहा था. जैसे ही गाड़ी कि गति धीमी हुई तो अपना मोबाइल से ही गाड़ी का हर फंक्शन को लौक कर दिया. गाड़ी बंद होने के बाद चोर ने काफी समय तक गाड़ी स्टाट करने के लिए परेशान होता रहा. परंतु गाड़ी स्टाट नहीं हो सका. आखिरकार गाड़ी गांधी सेतु पर ही छोड़ कर चोर को भागना पड़ा.
उसके बाद अपने चालक को उक्त सेतु के पास गाड़ी खड़ा होने की बात कह गाड़ी को लाने को कहा. चालक ने गाड़ी सकुशल लेकर आया.
पूर्व में भी हुई थी बोलेरो चोरी:
करीब नौ माह पूर्व में बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर बीआर01पी-4366 था, जो इस्लामपुर थाना क्षेत्र के समीप चालक के साथ मारपीट कर चोरों ने गाड़ी लेकर फरार हो गया था. परंतु उक्त गाड़ी का आज तक अता पता नहीं चला.

Next Article

Exit mobile version