17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता की उड़ान भर रही गांवों की प्रतिभा : राकेश

शेखपुरा : शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राकेश कुमार ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान का तरंग खेल प्रतियोगिता गांवों की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही है. मंगलवार को जिले के 40 संकुल केंद्रों में तरंग खेलकूद एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर अभ्यास मध्य विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों […]

शेखपुरा : शिक्षक संघ के प्रधान सचिव राकेश कुमार ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान का तरंग खेल प्रतियोगिता गांवों की प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रही है. मंगलवार को जिले के 40 संकुल केंद्रों में तरंग खेलकूद एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर अभ्यास मध्य विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि शिक्षा और खेल अगर प्रतिभा को सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाती है तो उसमें स्पर्धा का संघर्ष भी लांघना होता है. छात्र जीवन का हर अवसर महत्वपूर्ण है. इसमें प्रतिभा की पूरी ताकत झोंकनी चाहिए ताकि स्पर्धा के इस दौड़ में हमेशा आगे स्थान मिल सके. प्राचार्य न९क बताया कि खेलकूद के लिए कबड्डी ऊंची एवं लंबी कूद, वॉलीबॉल दौड़ के अलावे पेंटिंग, चित्रांकन, संगीत समेत 12 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया.

इस आयोजन प्रत्येक संकुलों में 36-36 प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया. सीआरसी स्तर पर चयनित खिलाड़ी का दिसंबर माह में प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में जिला स्तर के लिए चयनित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें