पुलिसकर्मियों की समस्याओं का होगा हल
शेखपुरा : बरबीघा विधायक सुदर्शन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के मुद्दे से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा एवं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर विकास के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. बहरहाल जिला मुख्यालय से सटे पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी विधायक सुदर्शन पहुंचे. इस दौरान […]
शेखपुरा : बरबीघा विधायक सुदर्शन ने कहा कि क्षेत्र के विकास के मुद्दे से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा एवं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर विकास के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. बहरहाल जिला मुख्यालय से सटे पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी विधायक सुदर्शन पहुंचे. इस दौरान जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध स्नेही एवं मंत्री अरविंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने विधायक का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया.
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक को सम्मान देने के साथ-साथ वहां रह रहे जवानों ने पुलिस केंद्र की बदहाली का रोना भी रोया. मौके पर जवानों ने कहा कि पुलिस केंद्र में करीब आठ सौ की संख्या में पुलिस जवान रहते हैं, परंतु उनके समक्ष सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है एवं उन्हें सालों भर पेयजल संकट से जूझना पड़ता है.
इसके अलावे इतनी बड़ी जवानों की संख्या के बावजूद पुलिस केंद्र में महज दो ही शौचालय है, जिसके कारण शौच के लिए जवानों को अक्सर बाहर ही जाना पड़ता है. बहरहाल पुलिस जवानों ने विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए पुलिस केंद्र में पेयजल, शौचालय, जिम खाना एवं स्नानघर की सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग की.
इस दौरान विधायक ने इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस केंद्र में आवश्यक सुविधा मुहैया कराये जाने की दिशा में त्वरित कदम उठाने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि क्षेत्र में बेहतर विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. मौके पर कांग्रेस नेता राजेश कुमार, प्रिंस सोनू, पैक्स अध्यक्ष नवल प्रसाद, पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष टन्मत खां, उपाध्यक्ष रोहित रंजन, केंद्रीय सदस्य रजनीश पांडेय, अनिल कुमार, मंटू कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.