मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ दिया धरना
शेखपुरा : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधष्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाये जाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकताओं ने एकदिवसीय धरना दिया . इस दौरान स्थानीय स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस आश्रम में एकजुट हुए दर्जनों की तादाद में कार्यकताओं ने धरना देते हुए भाजपाइयों के खिलाफ जमकर […]
शेखपुरा : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधष्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को झूठे केस में फंसाये जाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकताओं ने एकदिवसीय धरना दिया .
इस दौरान स्थानीय स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस आश्रम में एकजुट हुए दर्जनों की तादाद में कार्यकताओं ने धरना देते हुए भाजपाइयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसके साथ ही इसे बदले की भावना से किया गया कार्य बताया. भाजपा के विरोध में अपना आक्रोश प्रकट किया. इस दौरान घरने में हिस्सा ले रहे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, गा कुमार यादव, आनंदी यादव, कैलाश सिंह, शंकर सिंह उर्फ भैयाजी, चंदन पुष्प, कैलाश सिंह सकेत अन्य नताओं ने कहा कि देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने की बजाय केन्द्र में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को झूठे मुकदमे में फंसाने की पूरी कोशिश कर रही हैं .
इस पूरे मामले को देश की जनता बखूबी समझ रही है एवं झूठे वायदे करने वाली मोदी सरकार का असली चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो चुका है. उन्होंने कहा कि रची जा रही इस सजिश का मुंहतोड़ जबाब देश की आम जनता एनडीए को देगी.