महिलाएं हों आत्मनिर्भर
शेखपुरा : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा यादव ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये अब महिलाओं को आत्म निर्भर होना होगा. स्वरोजगार में महिलाओं की भागीदारी के लिये सरकार स्वयं सहायता समूहों के जरिये बेहतर अभियान चलाया जा रहा है. जरूरत है इस अभियान को […]
शेखपुरा : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा यादव ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिये अब महिलाओं को आत्म निर्भर होना होगा. स्वरोजगार में महिलाओं की भागीदारी के लिये सरकार स्वयं सहायता समूहों के जरिये बेहतर अभियान चलाया जा रहा है.
जरूरत है इस अभियान को सकारात्मक और क्रियाशील स्वरूप देने का शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय शहरी आजीवीका मिशन के तहत बेहतर प्रोफेामेंश दिखाने वाले 17 स्वयं सहायता समूहों को दस–दस हजार रूपये निर्गत किया़ चक्रचालित राशि से जुड़ा चेक निर्गत किया गया .
शनिवार को शिवीर में उपस्थित 6 समूहों के बीच चेक वितरण भी किया गया. मौके पर मिशन के प्रयोजना प्रबंधक विष्वास कुमार ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए यह प्रारम्भिक पहल है़ अगर भविष्य में समूहो का बेहतर प्रोफोरमेंस रहा तब बड़े करोबार के लिए भी अनुदानित ऋण मुहैया कराये जा सकते हैं.
शहर की निर्धन और रोजगार स्थापित कर स्वाबलंबी होने की तमन्न रखने वाली महिलाओं स्वयं सहायता समूह से जोड़कर लाभांवित किया जा रहा है. नगर परिषद के तत्वधान में चेक वितरण कार्यक्रम के मौके पर पार्षद दिनेश कुमार , धीरेन्द्र कमार, मो शहवाज, ज्योतिष कुमार, प्रधान लिपिक अवधेश प्रसाद, गौरव कुमार, रंजीत कुमार, बुद्धिजीवी सदस्य धीरेंद्र कुमार राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.