सूर्य उपासकों ने किया अर्घदान
नालंदा/एकंगरसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के सूर्य पीठ बड़गांव में अगहन के अंतिम रविवार को सूर्य उपासकों ने श्रद्धा और पवित्रता के साथ भगवान भास्कर को अर्घ दान किया. छठ व्रति अपने घर से ही लोहंडा का व्रत कर सूर्यधाम आये. यहां सूर्य तालाब में स्नान करने के बाद सूप में पूजा सामग्री लेकर भगवान […]
नालंदा/एकंगरसराय : स्थानीय थाना क्षेत्र के सूर्य पीठ बड़गांव में अगहन के अंतिम रविवार को सूर्य उपासकों ने श्रद्धा और पवित्रता के साथ भगवान भास्कर को अर्घ दान किया. छठ व्रति अपने घर से ही लोहंडा का व्रत कर सूर्यधाम आये. यहां सूर्य तालाब में स्नान करने के बाद सूप में पूजा सामग्री लेकर भगवान सूर्य को दूध और पानी से अर्घ दिया.
इस अवसर पर सूर्य उपासकों ने बड़गांव में कष्टी भी दिया. सूर्य तालाब में स्नान करने के बाद बिना सिले कपड़ा पहन कर श्रद्धालु जमीन पर लेटते और भगवान को नमन करते हुए सूर्य मंदिर तक पहुंचे. सूर्य मंदिर में भी पूजा करने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. ऐसे तो बड़गांव में प्रत्येक रविवार को मेला लगता है.
मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है, लेकिन अगहनी एतवार का महत्व कुछ और है. इस महीने के रविवार को छठ व्रत किया जाता है. छठ व्रती तालाब में स्नान करने के बाद सूप में प्रसाद रख भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं और परिवार की सुख, शांति, समृद्धि की कामना करते हैं. इसके बाद छठ व्रती पारण करते हैं.