दो सौ करोड़ का ऋण देगा ग्रामीण बैंक

शेखपुरा : बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अगले तीन माह में दो सौ करोड़ का ऋण वितरण करेगा. इसके लिये कृषि स्वयं सहायता समुह पीएमइजीपी व मुद्रा ऋण की योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया. ऋण वितरण के लिये पुराना ऋण चूकाओं नाया ऋण पाओ योजना के तहत बैंक कारोबार को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:58 AM

शेखपुरा : बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक अगले तीन माह में दो सौ करोड़ का ऋण वितरण करेगा. इसके लिये कृषि स्वयं सहायता समुह पीएमइजीपी व मुद्रा ऋण की योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया. ऋण वितरण के लिये पुराना ऋण चूकाओं नाया ऋण पाओ योजना के तहत बैंक कारोबार को बढ़ावा देने का लक्ष्य निर्धारित दिया गया है. देर शाम बैंक के रिजनल मैनेजर शमीर कुमार ने शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित की.

तीमाही समीक्षा बैठक में जिले भर के सभी 23 शाखाओं के कारोबार सुविधाएं व ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की समीक्षा की गयी. इस मौके पर केके चौधरी,उप क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार भी मौजूद थे़ बैठक की जानकारी देते हुए जिला समन्वयक आर के चौधरी ने बताया कि जिले के सभी 23 शाखाओं के लिए पांच पांच प्याज गोदाम एक हार्वेष्टर, ट्रैक्टर 02 से 07 की संख्या में प्रति शाखा ऋण लक्ष्य निर्धारित दिया गया है. इसके साथ ही सभी खाताधारकों को एटीएम की सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है.

उन्होंने बताया कि आगमी 22 दिसम्बर को लोक अदालत में ऋण समझौता के लिये भी बैकों को लक्ष्य एवं ग्राहकों को अवसर प्रदान किया गया है. इस मौके पर शाखा प्रबंधक, सुरेन्द्र कुमार, भटनागर, चन्दन कुमार , राजेश शंकर, अभिमन्यू कुमार, रंजय कुमार सत्यनाराण प्र0 समेत अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version