नयी दर पर तय हो मुआवजा

शेखपुरा : निर्माणाधीन शेखपुरा–दनियावां रेलमार्ग स्थित मटोखर गावं के समीप रेल पुल निर्माण एवं मुआवजे के विवाद को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच समझौता बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित एडीएम जवाहर लाल सिंहा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में हालांकि विवाद को सुलझाया नहीं जा सका एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:00 AM

शेखपुरा : निर्माणाधीन शेखपुरा–दनियावां रेलमार्ग स्थित मटोखर गावं के समीप रेल पुल निर्माण एवं मुआवजे के विवाद को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी एवं ग्रामीणों के बीच समझौता बैठक आयोजित की गयी. समाहरणालय स्थित एडीएम जवाहर लाल सिंहा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में हालांकि विवाद को सुलझाया नहीं जा सका एवं आगामी 22 दिसम्बर को गांव में ही बैठकर मामलों को सुलझाने का निर्णय लिया गया.

गौरतलब है कि कई वर्ष पूर्व रेलमार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों से जमीन अधिग्रहण के बावजूद उन्हें बाद जब मुआवजे की राशि दी जाने लगी तो ग्रामीणों ने जमीन के पुराने दर से दिये जा रहे मुुआवजे को लेने से इनकार कर दिया एवं वर्तमान समय में जो जमीन की दर है उस हिसाब से मुआवजे की मांग की . इसके अलावे गांव में प्रवेश करने वाली सड़क पर जो रेलवे पुल बनाया जा हरा है उसकी उंचाई कम होने की बात कहते हुए ग्रामीणों के पुल निर्माण कार्य को रोक दिया था. एवं पुल की उंचाई अधिक किये जाने की मांग कर रहे थे.

बहरहाल इसी विवाद को सुलझाने के लिए आयोजित इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावे निर्माण कंपनी के अधिकारी तथा दर्जनों की तादाद में मौजूद थे. बैठक में मामला नहीं सुलझने के पश्चात आगामी 22 दिसम्बर को गांव में ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों व ग्रामीणों की मौजूदगी में बैठक कर मामले को सुलझाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version