पंचायत चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी

शेखपुरा : जिले के 54 पंचायतों के लिये आरक्षण का स्वरूप तैयार करने की दिशा में पंचायती राज विभाग ने पहल कदमी तेज कर दी है. जिले में पंचायतवार जनसंख्या का रिपोर्ट छह माह पहले सौंपने के बाद इस दिशा में विभागीय मुख्यालय ने पंचायतराज कार्यालय को 73 पेज का गाइड लाइन भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:01 AM

शेखपुरा : जिले के 54 पंचायतों के लिये आरक्षण का स्वरूप तैयार करने की दिशा में पंचायती राज विभाग ने पहल कदमी तेज कर दी है. जिले में पंचायतवार जनसंख्या का रिपोर्ट छह माह पहले सौंपने के बाद इस दिशा में विभागीय मुख्यालय ने पंचायतराज कार्यालय को 73 पेज का गाइड लाइन भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक इसी गाइड लाइन के आधार पर पंचायत चुनाव में आरक्षण का खाका तैयार होगा. अप्रैल मई 2016 में संभावित पंचायत चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को छ: चरण में चुनाव कराने का प्रस्ताव भेजा था.

जिले में पंचायतीराज व्यवास्था के तहत 54 ग्राम पंचायत एवं सात जिला परिषद समेत अन्य पदों के लिये चुनाव कराया जाना है. नये आरक्षण रोष्टर के आधार पर जहां विभाग ने कमर कसकर तैयारी शुरू कर दी है. वही दूसरी ओर अपनी अपनी सीट को लेकर तरह तरह की चर्चाओं और अफवाहों के बीच पंचायत प्रतिनिधियों की धड़कनें तेज हो रही है.

पंचायत चुनाव में कई कददवर प्रतिनिधि चुनाव में उतरने से पहले ही अपनी जमीन खिसक जाने की अाशंकाओं से परेशान है. तो कई नये चेहरे भी उस वक्त का वेसब्री से इंतजार कर रहे जब आरक्षण को लेकर विभाग अपना पता खोल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version