शेखपुरा : परिवार नियोजन को लेकर नसबंदी व बंध्याकरण ऑपरेशन का मेगा शिविर का आयोजन किया गया. शहर के गिरिहिंडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मेगा कैंप का लाभ लेने के लिए पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की तादाद काफी अधिक रही. इस कैंप में 36 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया,
जबकि महज 02 पुरुष नसबंदी के लिए पहुंचे. बहरहाल मेगा कैंप का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी केएन ठाकुर एवं पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तेजी से बढ़ रही आबादी आज चिंता का विषय बन चुकी है एवं इस पर नियंत्रण के लए आम जागरूकता आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण व नसबंदी एक सहज उपाय है, परंतु जानकारी के अभाव में कई लोग इससे पूरी तरह कतराते हैं.
उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने पर पुरुषों को 2200 रुपये एवं बंध्याकरण के लिए महिलाओं को 1400 रुपये सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. जबकि प्रसव के पश्चात एक सप्ताह के भीतर बंध्याकरण कराने वाली महिला को 2200 रुपये का लाभ दिया जाता हे. वहीं मोटिवेटर को 600 रुपये की राशि दी जाती है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं बुधवार को नसबंदी एवं बंध्याकरण ऑपरेशन किया जायेगा. मौके पर डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रवि रंजन प्रसाद, प्रोग्राम मैनेजर धरमवीर चौधरी, अनुजा, मंजू, धर्मशीला, वंदना समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.