भोजन में घटिया सामग्री का हो रहा था इस्तेमाल

शेखपुरा : मंडल कारा शेखपुरा में अनियमितता को लेकर एडीएम जवाहर लाल सिन्हा ने सघन छापेमारी की. इस दौरान जेल में कई अनियमितताओं का उजागर किया गया. मंडल कारा में गड़बड़ियों की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. सूत्रों ने बताया कि मंडल कारा में तैनात एक चिकित्सक और कुछ कैदियों ने जेल आइजी को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 2:33 AM

शेखपुरा : मंडल कारा शेखपुरा में अनियमितता को लेकर एडीएम जवाहर लाल सिन्हा ने सघन छापेमारी की. इस दौरान जेल में कई अनियमितताओं का उजागर किया गया. मंडल कारा में गड़बड़ियों की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. सूत्रों ने बताया कि मंडल कारा में तैनात एक चिकित्सक और कुछ कैदियों ने जेल आइजी को पत्र लिख कर जांच की गुहार लगायी थी.

जेल आइजी से शिकायत में काराधीक्षक के विरुद्ध जेल के अंदर गंदगी, भोजन में घटिया मेटेरियल का प्रयोग एवं वार्डों से पंखों की चोरी समेत अन्य कई शिकायतें की थी. इधर आरोपों की जांच करने गये अधिकारी ने मंडल कारा की कुव्यवस्था को लेकर कई गड़बड़ियां पायी.

इस दौरान मंडल कारा के कई कर्मी और जवान बिना स्वीकृत अवकाश के ही छुट्टी पर थे. इस जांच में जो सबसे अहम बिंदू है उसमें उक्त चिकित्सक तत्कालीन जेलर और सहायक जेलर पर ही पंखा चोरी करने का आरोप लगाया गया था. इन आरोपों की जांच करने गये. एडीएम ने बताया कि जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है. इस जांच को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है. जांच प्रतिवेदन सौंपने के बाद ही इस मामले में अगली कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version