पांच स्लम एरिया दुधिया रोशनी से होंगे गुलजार
शेखपुरा : नगर परिषद् शहर के पांच स्लम वार्डों में एलइडी लाइट लगायेगा. इसके लिए सभी कार्डों का जायजा लेकर लाभार्थियों का चयन किया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, पार्षद अंजली देवी, समाजसेवी ललन साव समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया […]
शेखपुरा : नगर परिषद् शहर के पांच स्लम वार्डों में एलइडी लाइट लगायेगा. इसके लिए सभी कार्डों का जायजा लेकर लाभार्थियों का चयन किया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव, पार्षद अंजली देवी, समाजसेवी ललन साव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय गंदीबस्ती योजना के तहत वार्ड संख्या 02, 07, 09, 16 एवं 17 के दरवेशपुर, कमासी, पीडि़या पर बंगाली के स्लम ऐरिया मेें एलइडी लाइटें लगायी जायेगी. इसके लिए प्रथम फेज में सभी वार्डों में छह सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित किया गया. इसके साथ ही शहर के दरवेशपुर महादलित टोले में बिजली नहीं होने की स्थिति में विद्युत विभाग को प्रस्ताव भेजने का भी निर्णय लिया गया. स्लम एरिया का भ्रमण कर रहे अधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने वार्डों में भ्रमण कर नागरिक सुविधाओं से जुड़े बिंदुओं पर लोगों से बातचीत की.
स्लम एरिया में लोगों के बीच स्वच्छता के लिए नगर परिषद् की योजना और आम दायित्वों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. प्रथम फेज में 30 लाइटों को लगाने के बाद दूसरे फेज का भी लाइटिंग का प्रस्ताव लिया जायेगा. चिन्हित लाभुकों के साथ एक सप्ताह के अंदर लाइट लगाने का कार्य पूरा किया जायेगा.