लंबित मामलों के निबटारे में लें रुचि
शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कार्यालय के प्रधान लिपिकों को कार्यालयों में लंबित मामलों के निबटारे में रुचि लेने को कहा है. अधिकारियों को कार्य संस्कृति पैदा करने की नसीहत दिये जाने के बाद मंगलवार को कार्यालय के प्रधान लिपिकों को हड़का रहे थे. बैठक में मासिक रिपोर्ट नहीं लानेवाले चार प्रधान लिपिकों को […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कार्यालय के प्रधान लिपिकों को कार्यालयों में लंबित मामलों के निबटारे में रुचि लेने को कहा है. अधिकारियों को कार्य संस्कृति पैदा करने की नसीहत दिये जाने के बाद मंगलवार को कार्यालय के प्रधान लिपिकों को हड़का रहे थे. बैठक में मासिक रिपोर्ट नहीं लानेवाले चार प्रधान लिपिकों को स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया गया.
बैठक में जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जनवरी माह से कार्यालयों की लचर व्यवस्था कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. अगले साल के शुरू से ही जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों का निरीक्षण बढ़ा दिया है. बैठक की जानकारी देते हुए वरीय उपसमाहर्ता सुषमा कुमारी ने बताया कि सभी प्रधान लिपिकों को कार्यालय का पंजी संधारण करने, संचिका को सुव्यवस्थित करने आदि का निर्देश दिया है.