बैंक का लिंक फेल होने से परेशानी बढ़ी
सिलाव : इलाहाबाद बैंक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. महीने में 15 दिन लिंक फेल रहता है. सिलाव बाजार में भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक एवं दो ग्रामीण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक मौजूद है. इन सभी बैंक का लिंक कभी फेल नहीं होता है. सिर्फ इलाहाबाद बैंक का ही […]
सिलाव : इलाहाबाद बैंक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. महीने में 15 दिन लिंक फेल रहता है. सिलाव बाजार में भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक एवं दो ग्रामीण मध्य बिहार ग्रामीण बैंक मौजूद है. इन सभी बैंक का लिंक कभी फेल नहीं होता है. सिर्फ इलाहाबाद बैंक का ही लिंक फेल रहता है.
सिलाव का सबसे पहला बैंक इलाहाबाद ही है. ग्रामीण क्षेत्र से इस जाड़े में लोग सुबह बैंक के काम के लिए आते हैं और बैंक के गेट पर लिंक फेल का बोर्ड लगा देख लौट आते हैं. इस संबंध में बैंक प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि इस बैंक में बीएसएनएल से जुड़ा है और यह अक्सर खराब रहता है, जिसके कारण लिंक फेल की समस्या रहती है.