देश में लड़ाई नीतीश बनाम नमो की ही होगी : श्रवण

केंद्र सरकार की नीति की आलोचना परबलपुर : शनिवार को स्थानीय डाकबंगला के मैदान में नालंदा से चुने गये विधायकों को प्रखंड वासियों ने अभिनंदन किया. इस मौके पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री व नालंदा के विधायक श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर जम कर बरसे और कहा कि अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 4:18 AM

केंद्र सरकार की नीति की आलोचना

परबलपुर : शनिवार को स्थानीय डाकबंगला के मैदान में नालंदा से चुने गये विधायकों को प्रखंड वासियों ने अभिनंदन किया. इस मौके पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री व नालंदा के विधायक श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार पर जम कर बरसे और कहा कि अब देश में लड़ाई नीतीश बनाम नरेंद्र मोदी की ही होगी. इसमें दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के एक प्रबल दावेदार हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से किसी को भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाया गया था, नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार के सामने ताल ठोकी थी, लेकिन आप जनता ने बता दिया कि नीतीश कुमार ही अगले पीएम हो सकते हैं और पूर्ण बहुमत देकर महागंठबंधन की सरकार बनी और नीतीश सीएम बन गये.
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के सातों निश्चयों पर काम एक अप्रैल से शुरू हो जायेगा और इसकी समीक्षात्मक बैठक का दौर सभी विभागों में चल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की चुनाव के पहले की बातें लोगों को बताते हुए कहा कि इंदिरा आवास के लिए दो लाख 80 हजार परिवारों को लाभ दिया जायेगा और जब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद दो लाख 33 हजार ही इंदिरा आवास की योजना बनायी गयी है.
उन्होंने कहा कि पहले केंद्र 75 प्रतिशत राशि खर्च करती थी अब 60 प्रतिशत खर्च करेगी. उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूह बनाने की योजना है, जिसमें 2017 तक साढ़े चार लाख हजार रुपये खर्च होंगे. नालंदा जिले के विकास के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में ग्रामीण विकास, पीएचइडी एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हो गयी है और इस पर एक अप्रैल से कार्य शुरू हो जायेगा.
हिलसा के विधायक अतरी मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पद का दुरुपयोग करते हुए बिहार के चुनाव प्रचार में गरीब जनता का रुपया पानी की तरह बहाया है. जनता अगले चुनाव में इसका जवाब देगी. राजगृह सुरक्षित सीट से नये विधायक रवि ज्योति ने कहा कि जनता का संतरी कल था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा.
इस मौके पर इस्लामपुर के विधायक चंद्रसेन प्रसाद, विधान पार्षद रीना यादव, हीरा प्रसाद बिंद, सांसद कौशलेंद्र कुमार, आरक्षण विभाग के सदस्य अरूण वर्मा आदि सभी नेताओं ने महागंठबंधन को देश भर में बनाने का आह्वान किया. मंच का संचालन चौसंडा पंचायत के मुखिया व जदयू के युवा नेता राजकुमार भारती ने किया,
जबकि अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पवन कुमार पंकज ने किया. इस मौके पर रामकली देवी, उदय नंदन सिंह, चंद्रमौलेश्वर सिंह, महेश शर्मा, राकेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. अभिनंदन समारोह का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.

Next Article

Exit mobile version