शेखपुरा : घर बैठकर अपने परिवार की जीविका में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की इच्छा शक्ति के साथ आगे आने वाली महिलाओं को अब स्वयं सहायता के जरिये सशक्त बनाया जाने लगा है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर परिषद् ने महिलाओं को स्वरोजगार की योजना से जोड़ने के लिए 10 हजार का चेक देकर प्रोत्साहित किया गया.
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार लोक लेखा समिति के अध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने कहा कि शहर में कम आय के कारण कई परिवार आर्थिक, सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं.
ऐसे में एकलौते कमाऊ पति के सहारे गृहस्थी चलाने वाली महिलाएं भी अपने पति के सहारे गृहस्थी चलाने वाली महिलाएं भी अपने हाथों में हुनर पाकर परिवार के जीविका के हिस्सेदार बनना चाहती है. इसी अभियान में लगभग सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह का नगर क्षेत्र में गठन किया गया है.
इन्हीं समूहों में बेहतर परफॉरमेंस करने वाले 17 समूहों को दस हजार का चक्रचालित राशि से लाभान्वित किया गया. इसी दरम्यान शनिवार को कुल 17 में से 11 समूहों को लाभान्वित किया.
मौके पर पार्षद दिनेश कुमार, प्रधान लिपिक अवधेश प्रसाद, मो. गुलाम सर्फुद्दीन, रंजीत कुमार, परियोजना प्रबंधक विश्वास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.