यंत्रों की ऑनलाइन खरीदारी से बिचौलिये होंगे दूर : डीडीसी

दो हजार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने का परमीट शेखपुरा : कृषि यंत्रों की ऑनलाइन खरीदारी से बिचौलिया संस्कृति का खात्मा हो सकेगा. डीडीसी निरंजन कुमार झा ने सोमवार को यहां कृषि यांत्रिकीकरण मेला का उद्घाटन कर रहे थे. जिला कृषि कार्यालय के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 5:21 AM

दो हजार किसानों को कृषि यंत्र खरीदने का परमीट

शेखपुरा : कृषि यंत्रों की ऑनलाइन खरीदारी से बिचौलिया संस्कृति का खात्मा हो सकेगा. डीडीसी निरंजन कुमार झा ने सोमवार को यहां कृषि यांत्रिकीकरण मेला का उद्घाटन कर रहे थे. जिला कृषि कार्यालय के परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया. यहां किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र दिये गये.
तथा अत्याधुनिक कृषि यंत्र का प्रदर्शन भी किया गया. दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला के उद्घाटन के अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार, किसान नेता प्रो राजेंद्र यादव सहित जिला और प्रखंड के सभी कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार तथा बड़ी संख्या में किसान और कृषि विज्ञान केंद्र अरियरी के कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद थे.
उद्घाटन समारोह के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने मेला में उपस्थित किसानों को कृषि यंत्र के प्रयोग के साथ-साथ खेती के कई आधुनिक गुर भी बताये. कृषि मेला का उद्घाटन करते हुए डीडीसी निरंजन कुमार झा ने किसानों को इस मेला का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की तथा इस मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी की कृषि कार्यालय के अलावा जिला प्रशासन से भी शिकायत कर सकते हैं. किसानों को लाभ दिये जाने के मामले में किसी बिचौलिया को पकड़ कर सामने लाये,
उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि जिले में तीन हजार किसानों ने कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, जिसमें से दो हजार किसानों को कृषि यंत्र खरीद के लिए परमीट दे दिया गया है. उन्होंने कृषि मेला में बताया कि अब कृषि यंत्रों की खरीद केवल कृषि मेला में ही नहीं बल्कि कभी भी खरीद कर सकते हैं. खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद कृषि विभाग द्वारा निबंधित दुकान से यंत्र की खरीदारी की जा सकती है.
कृषि मेला को लेकर कृषि कार्यालय परिसर में दो दर्जन से ज्यादा निबंधित दुकानदारों ने स्टॉल लगाये थे. छोटे-छोटे कृषि यंत्र के अलावा ट्रैक्टर, रोटावेटर, चाराकल, सिंचाई पाइप आदि की बिक्री देखी जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version