22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर छात्रावास की हो मरम्मत हो

समारोह आयोजित कर बरबीघा विधायक का छात्र समागम ने किया अभिनंदन विश्वविद्यालय की लेटलतीफी, जर्जर छात्रावास एवं पुस्तकालय पर डीइओ कार्यालय के कब्जे का उठाया मुद्दा शेखपुरा : अभिनंदन समारोह के दौरान बरबीघा विधायक सुदर्शन के समक्ष छात्र समागम ने विश्वविद्यालय की लेटलतीफी, जर्जर छात्रावास एवं जिला पुस्तकालय पर डीइओ कार्यालय के कब्जे समेत छात्र […]

समारोह आयोजित कर बरबीघा विधायक का छात्र समागम ने किया अभिनंदन

विश्वविद्यालय की लेटलतीफी, जर्जर छात्रावास एवं पुस्तकालय पर डीइओ कार्यालय के कब्जे का उठाया मुद्दा
शेखपुरा : अभिनंदन समारोह के दौरान बरबीघा विधायक सुदर्शन के समक्ष छात्र समागम ने विश्वविद्यालय की लेटलतीफी, जर्जर छात्रावास एवं जिला पुस्तकालय पर डीइओ कार्यालय के कब्जे समेत छात्र हित को लेकर कई अहम मुद्दों को उठाया. बहरहाल छात्र समागम के सदस्यों ने शहर के गिरिहिंडा स्थित निजी सभागार में समारोह आयोजित कर कांग्रेसी विधायक सुदर्शन का अभिनंदन किया.
छात्र समागम के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार एवं प्रदेश सचिव जयदेव कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने युवा विधायक को फूल-मालाओं से लाद भव्य स्वागत किया. इस दौरान छात्र समागम के सदस्यों के साथ-साथ वहां मौजूद कई छात्रों ने विधायक के समक्ष भागलपुर विश्वविद्यालय की लेटलतीफी एवं मनमानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है.
एवं कई बार आंदोलन के बावजूद इस दिशा में कोई सुधार नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की लेटलतीफी के कारण तीन वर्ष में स्नातक की परीक्षा पूरी होने के बजाय चार से पांच वर्ष लग रहा है. इस मामले में छात्रों ने विधायक से शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिल इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई के लिए पहल किये जाने की मांग की.
इसके साथ-साथ जर्जर हो चुके छात्रावास की व्यवस्था में सुधार किये जाने की मांग की. इसके साथ-साथ जर्जर हो चुके छात्रावास की व्यवस्था को डीइओ कार्यालय के कब्जे से मुक्त कराये जाने की दिशा में कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर विधायक सुदर्शन ने कहा कि छात्र हित के साथ-साथ विकास को लेकर उनके द्वारा हरसंभव कदम उठाया जायेगा.
मौके पर कांग्रेसी नेता राजेश कुमार, संतोष कुमार, जदयू नेता प्रो. राजेंद्र यादव, छात्र समागम के संदीप कुमार, नीरज वर्णवाल, प्रिंस कुमार, गौतम कुमार, लक्ष्मण कुमार, छात्र प्रेम कुमार, रोहित कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें