हरेक शनिवार को जनता की फरियाद सुनेंगे विधायक

महागंठबंधन कार्यालय का हुआ उद्घाटन हिलसा : शहर के उतरी छोर पर स्थित एक मकान में राजद, जदयू एवं कांग्रेस के संयुक्त पार्टी महागंठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को विधायक शक्ति सिंह यादव एवं विधान पार्षद हीरा बिंद ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:27 AM

महागंठबंधन कार्यालय का हुआ उद्घाटन

हिलसा : शहर के उतरी छोर पर स्थित एक मकान में राजद, जदयू एवं कांग्रेस के संयुक्त पार्टी महागंठबंधन के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को विधायक शक्ति सिंह यादव एवं विधान पार्षद हीरा बिंद ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि से मिलने के लिए पटना व अन्य जगह का चक्कर जनता को नहीं लगाना होगा.
प्रत्येक शनिवार को जन प्रतिनिधि के द्वारा जनता की फरियाद को जनप्रतिनिधि इस कार्यालय में सुना जायेगा. उद्घाटन समारोह के संबोधित करते हुए विधान पार्षद हीरा बिंद ने कहा कि महा गंठबंधन की नीतीश सरकार ने बिहार में विकास विकास कि गंगा बहने लगी है. काफी रफ्तार में हर क्षेत्र में विकास हो रही है.
चुनाव के पूर्व महा गंठबंधन के द्वारा जो वादा जनता से किया गया था. वह हर वादा को पूरा करने का सरकार ने निश्चय कर लिया है. चाहे बिहार में शराब बंदी का हो या सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में विकास किया जाना प्रारंभ कर दिया गया है. नीतीश कुमार की सरकार व लक्ष्य से गांवों में शहरों की तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास कर रही है.
वहीं विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि चुनाव में बिहार की जनता ने जो महा गंठबंधन पर भरोसा कर सरकार बनाने का काम किया है. उस जनता के भरोसा को कभी भी खाली नहीं जाने देंगे. विधायक से मिलने के लिए पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
प्रत्येक शनिवार को नौ बजे सुबह से एक बजे तक इस कार्यालय में जनता के बीच होकर जनता की समस्या व सार्वजनिक समस्या को सुना जायेगा.और निदान करने का भरसक प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष नवल यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अंजनी कुमार उर्फ भवानी मुखिया, मंडल मुखिया, नरेश प्रसाद अकेला, कलीन्द्र प्रसाद, देवेन्द्र यादव, रामाशीष यादव, सुरेन्द्र मुखिया, संजय मुखिया, प्रेम मुखिया, भरत शर्मा, विनोद प्रसाद, अल्का सिन्हा, अर्चना पांडेय, शिशु पाल मुखिया, राजू पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version