बरबीघा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के द्वारा स्थानीय विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को मान्यता मिल गयी है. इसकी जानकारी विद्यालय के चेयरमैन श्री विपिन कुमार शर्मा ने आयोजित प्रेस सम्मेलन में पत्रकारों को दी. इस मौके पर निर्देशक रंजीत कुमार,विद्या विकास एजुकेशनल पटना के अध्यक्ष अनिल कुमार एवं प्रवेश कुमार,कुमुद एवं अन्य शिक्षाविद् मौजूद थे. श्री शर्मा ने बताया कि विद्यालय की मान्यता सीबीएसइ बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा तक मिली है.
विद्यालय में पठन-पाठन की आधुनिक तकनीकी के द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. यह विद्यालय दो एकड़ 28 डिसमिल भूमि में बना है. विद्यालय सभी सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां छात्रावास की भी समुचित व्यवस्था है. यह विद्यालय बरबीघा-शेखपुरा रोड में माउर ग्राम के निकट है. ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राओं को लाने और ले जाने की सुविधा के लिए वाहन भी है. अनुभवी शिक्षकों की देखरेख में संचालित है.