जिप की बैठक में छाया शिक्षा का मामला
शेखपुरा : जिला परिषद् की बैठक में सोमवार को शिक्षा, बिजली, नलकूप आदि का मामला छाया रहा. जिला परिषद् की यह बैठक लगभग 06 माह बाद आयोजित की गयी थी. जिला परिषद् अध्यक्ष शिवली यादव उर्फ चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला परिषद् सदस्य, विधायक रणधीर कुमार सोनी, डीडीसी निरंजन कुमार झा आदि […]
शेखपुरा : जिला परिषद् की बैठक में सोमवार को शिक्षा, बिजली, नलकूप आदि का मामला छाया रहा. जिला परिषद् की यह बैठक लगभग 06 माह बाद आयोजित की गयी थी. जिला परिषद् अध्यक्ष शिवली यादव उर्फ चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला परिषद् सदस्य, विधायक रणधीर कुमार सोनी, डीडीसी निरंजन कुमार झा आदि मौजूद थे.
बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि बैठक में शिक्षा, बिजली, नलकूप आदि के साथ-साथ विकास संबंधी मुद्दे सदस्यों द्वारा उठाये गये. इन सभी बिंदुओं पर बैठक में मौजूद संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया गया. बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन नहीं किये जाने पर सदस्यों ने कड़ा रूख अ2ख्तियार किया. इस पर डीडीसी ने सभी को अगली बैठक में अनुपालन रिपोर्ट अवश्य लाने को कहा है. उधर सदस्यों ने बताया कि बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में तबादले पर विरोध जताया तथा सभी तबादला रद्द करने और आगे तबादला प्रक्रिया को स्थगित रखने की मांग की.