पुलिस पर छात्र की पिटाई करने का आरोप
शेखपुरा : पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली नीति को लेकर एसपी के द्वारा लगातार की जा रही पहल के बावजूद एक जमादार ने न सिर्फ बीसीए के छात्र को हिरासत में लिया,बल्कि सरेआम उसकी पिटाई कर दी. यह घटना सोमवार की सुबह दस बजे की है. शहर के लालबाग में तैनात जमादार राजेश्वर सिंह पर आरोप मढ़ते हुए […]
शेखपुरा : पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली नीति को लेकर एसपी के द्वारा लगातार की जा रही पहल के बावजूद एक जमादार ने न सिर्फ बीसीए के छात्र को हिरासत में लिया,बल्कि सरेआम उसकी पिटाई कर दी. यह घटना सोमवार की सुबह दस बजे की है. शहर के लालबाग में तैनात जमादार राजेश्वर सिंह पर आरोप मढ़ते हुए पीड़ित युवक ने एसपी राजेंद्र कुमार भील से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित शहर के लालबाग निवासी बीसीए का छात्र है.
गोतिया के साथ किसी मामूली विवाद के बाद यह घटना घटी. पीड़ित युवक ने बताया कि गोतिया के रिश्तेदार ने उक्त जमादार को घटना को अंजाम देने के लिए राजी किया. उक्त जमादार ने पुलिसिया धौंस जमाते हुए युवक को घर से खींच कर बाहर निकाला और लाठी से पीटते हुए हाजत में बंद कर दिया.
इतना ही नहीं बिना केस और वारंट के ही युवक को छोड़ने के नाम पर नजरानों की मांग करते हुए पुलिस व्यवस्था को शर्मसार कर दिया. इधर उक्त जमादार ने युवक के द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया. आपसी विवाद में पुलिस ने दोनों को वहां से हटाने का काम किया. इधर एसपी ने कहा कि पटना बैठक में होने के कारण उन्हें कोई सूचना नहीं है. मामले की जांच करवायी जायेगी.