इसी स्थान पर हुई थी बीडीओ की हत्या

शेखपुरा : शेखपुरा-महुली पथ पर नवीनगर ककरार गांव के पास ही अरियरी के बीडीओ अशोक राज वत्स की हत्या हुई थी. इसी सड़क पर उसी सुनसान स्थल पर सुनियोजित ढंग से अपराधियों ने ग्राहक संवा केंद्र महुली के मैनेजर ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव को भी गोली मार कर 1.40 लाख रुपया लूट लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:39 AM

शेखपुरा : शेखपुरा-महुली पथ पर नवीनगर ककरार गांव के पास ही अरियरी के बीडीओ अशोक राज वत्स की हत्या हुई थी. इसी सड़क पर उसी सुनसान स्थल पर सुनियोजित ढंग से अपराधियों ने ग्राहक संवा केंद्र महुली के मैनेजर ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव को भी गोली मार कर 1.40 लाख रुपया लूट लिया.

अपराधियों को बड़ी रकम की आस थी. दिनदहाड़े इस घटना के बाद लोगों में खौफ देखा जा रहा है. राज्य में हाल में बढ़ गयी आपराधिक घटना के बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया है, परंतु इसके बाद भी समुचित गश्ती नहीं रहने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए अपराधियों ने लूट में प्रयोग वाहन को भी वहीं छोड़ दिया है. झारखंड निबंधित वाहन जेएच 20ए 2905 घटना के समय सड़क से कुछ नीचे चला गया,

जिससे अपराधी उसे छोड़ कर फरार हो गये. भागने के क्रम में अपराधियों ने एक मोबाइल भी वाहन में छोड़ दिया है. उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर को रुपया लेकर अकेले वापस नहीं जाना चाहिए था. सरकार के निर्देशों के आलोक में इस प्रकार की रुपया निकासी कर जाने वाले को पूरी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का नियम है. घटना स्थल के निरीक्षण और मोबाइल तथा वाहन बरामद होने के बाद पुलिस इस मामले में तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है, परंतु इस सड़क पर यह सुनसान स्थान अपराधियों के अपराध करने का पसंदीदा स्थल बन गया है.

Next Article

Exit mobile version