शेखपुरा : अपराधियों ने दिनदहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर ओम प्रकाश पांडेय उर्फ साधु यादव से 1.40 लाख रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने मैनेजर को गोली भी मार दी. यह घटना दोपहर बाद की है. महुली पर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर ओम प्रकाश पांडेय यहां मुख्य शाखा से रुपया निकाल कर महुली जा रहे थे. अभी अपराधियों ने शेखपुरा-महुली पथ पर नवीनगर-ककरार गांव के पास इस घटना को अंजाम दिया.
अपराधी चेवरलेट कार से मैनेजर का पीछा यहीं से कर रहा था. चार की संख्या में अपराधी पहले मैनेजर के बाइक को पीछे से ठोकर मारी और जमीन पर गिरते ही रुपया छिनने का प्रयास किया. विरोध करने पर मैनेजर को गोली मार दी. उसके बाद हवा में पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गये. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपने वाहन को घटना स्थल पर ही छोड़ कर चलते बने.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलि वहां पहुंच कर घायल बैंक मैनेजर को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में ही पुलिस ने घायल मैनेजर से पूरी घटना की जानकारी ली. खून से लथपथ मैनेजर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं. एसडीपीओ परशुराम सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए सभी थाना पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.
जिले के सभी मार्गों पर वाहन चेकिंग भी की जा रही है. पुलिस ने तत्परता से घायल को सदर अस्पताल पहुंचा दिया है. पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में अपराधी को दबोचने का प्रयास शुरू कर दिया है. पुलिस बंदोबस्त को धता बताते हुए अपराधियों के इस दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने को लेकर लोगों में खौफ देखा जा रहा है तथा इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका के बारे में भी सवाल उठाये जा रहे हैं.