शेखपुरा : दहेज लोभियों द्वारा बेटी की हत्या के बाद इंसाफ के लिए पीड़ित मां-बाप दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं. इस मामले में रोते-बिलखते पीड़ित मां-बाप ने पुलिस प्रशासन पर पूरी तरह लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए साफ कहा कि सारे आरोपित अपने घर में जहां आराम से रह रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस उसे पकड़ने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर पुलिस उन आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं करती है तो वे गणतंत्र दिवस के बाद 28 जनवरी से एसपी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे.
बहरहाल नवादा जिले के काशीचक अंतर्गत बेलड़ गांव निवासी कमलेश सिंह, उनकी पत्नी रेखा देवी एवं उनका भाई अरूण कुमार शेखपुरा एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाने शेखपुरा पहुंचे. इस दौरान बिलखती हुई मां रेखा देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सरिता कुमारी का विवाह शेखपुरा जिले के केवटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत डेलवा गांव निवासी विजय सिंह के पुत्र जयंत कुमार के साथ सात माह पूर्व की थी. शादी के पश्चात दहेज की खातिर उसे लगातार प्रताडि़त किया जाने लगा.
शादी के करीब पांच माह बाद 03 अक्टूबर 2015 को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री को गले में फंदा डाल कर मार दिया गया है एवं लाश को छिपाने की कोशिश की जा रही है.
जिसके बाद वे लोग वहां पहुंच केवटी पुलिस को मामले की जानकारी तथा पुलिस के साथ उक्त गांव पहुंचे. खोजबीन के दौरान गांव के बगल में ही एक झाड़ी में उनकी पुत्री की लाश मिली तथा ससुराल वाले वहां जलाये जाने की तैयारी कर रखी थी. क्योंकि वहां एक डिब्बे में किरोसिन एवं कुछ अन्य सामग्रियां भी मिली थी.
बहरहाल इसके पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं पीडि़त की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मृतक के पति, ससुर के अलावे भैसुर अनंत उर्फ गुलेटन सिंह, सास बच्ची देवी समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया. परंतु इस घटना के दो माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिसका नतीजा हे कि आरोपी अपने घरों में आराम से रह रहे हैं.
पीडि़त मां-बाप ने एसपी को आवेदन सौंपते हुए कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वे 28 जनवरी से अनशन का सहारा लेंगे.