कुख्यात कमलेश के बेल कैंसिलेशन में जुटी पुलिस

शेखपुरा : जिले के चर्चित राजो सिंह हत्याकांड व यूपी के दो ठेकेदारों से लूट के बाद दोहरे हत्याकांड समेत अन्य कांडों का मास्टर माइंड कुख्यात कमलेश महतो का बेल कैंसिलेशन में शेखपुरा पुलिस जुट गयी है. हाल ही में जेल से बाहर निकलने के बाद अरियरी में आतंक का प्रयाय बने कमलेश महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 12:46 AM
शेखपुरा : जिले के चर्चित राजो सिंह हत्याकांड व यूपी के दो ठेकेदारों से लूट के बाद दोहरे हत्याकांड समेत अन्य कांडों का मास्टर माइंड कुख्यात कमलेश महतो का बेल कैंसिलेशन में शेखपुरा पुलिस जुट गयी है. हाल ही में जेल से बाहर निकलने के बाद अरियरी में आतंक का प्रयाय बने कमलेश महतो ने पंचायत चुनाव को लेकर फतवा जारी किया था.
इस मामले में हजतरपुर मड़रो के पैक्स अध्यक्ष पप्पू यादव के आवेदन पर अरियरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कुख्यात ने दो दिन पहले अरियरी के हजरतपुर मड़रो पंचायत में अपने चहेते उम्मीदवार को खड़े करने के लिए पंचायत चुनाव में दिलचस्पी दिखा रहे पैक्स अध्यक्ष को जान मारने की धमकी दी थी. कुख्यात कमलेश की पंचायत चुनाव को लेकर सक्रियता के कारण अरियरी प्रखंड के कई पंचायतों का चुनाव आपराधिक दृष्टिकोण से प्रभावित होने के कयास लगाये जा रहे हैं.
अरियरी के ससबहना गांव निवासी कमलेश महतो पर करीब दो साल पहले यूपी के दो ठेकेदारों की हत्या कर शव को बधार में फेंक दिया. अरियरी थानाध्यक्ष के मुताबिक इसी दोहरे हत्याकांड में जमानत पर जेल से बाहर आये कमलेश की दोबारा आपराधिक सक्रियता को देखते हुए जमानत रद्द करने के लिए थानों से प्रस्ताव मांगा गया है.
एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कमलेश समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है. प्रस्ताव मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version