वाणिज्य कर व मापतौल विभाग लाएं तेजी: डीएम
शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने वाणिज्य कर विभाग और मापतौल विभाग के धीमी प्रगति पर गहरा एतराज जताया है तथा इस मामले में उन्हें कई सलाह दिये हैं. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को नगर क्षेत्र के चांदनी चौक से दल्लु चौक तक […]
शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने वाणिज्य कर विभाग और मापतौल विभाग के धीमी प्रगति पर गहरा एतराज जताया है तथा इस मामले में उन्हें कई सलाह दिये हैं.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों को नगर क्षेत्र के चांदनी चौक से दल्लु चौक तक के सभी दुकानों को चिन्हित कर उसे कर के दायरे में लाने को कहा था, परंतु बैठक में यह बात सामने आयी कि अभी तक मात्र 50 दुकानों का सर्वे किया गया और उसमें से मात्र 30 को इस कर के दायरे में लाने योग्य रुपया जिलाधिकारी ने इस कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा है, क्योंकि वाणिज्य विभाग ने अभी तक मात्र 35 प्रतिशत राजस्व की ही उगाही कर पाया है.
सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1488 लाख के बदले यह राशि अभी तक 526 लाख रुपया है. उसी प्रकार मापतौल के कम राजस्व संग्रह को भी बढ़ाने को कहा गया.