खून का रिश्ता हुआ दागदार
शेखपुरा : बदलते परिवेश में आज खून के रिश्ते की पहचान अधिकांश लोग खोने लगे हैं. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को बरबीघा थाना क्षेत्र के पिंजड़ी गांव में सामने आया है.
अचल संपत्ति भूमि विवाद को लेकर एक बड़े भाई ने छोटे भई का हाथ तलवार से काट दिया. बताया जाता है कि पिंजड़ी गांव में बड़े भाई भूषण सिंह का अपने ही सहोदर भाई से भूमि को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. मंगलवार की सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों भाइयों में नोक-झोंक शुरू हो गयी. इसी नोक-झोंक में बड़े भाई गुस्से में आकर घर में रखी तलवार से छोटे भाई रामनंदन सिंह के दाहिने हाथ पर प्रभार कर दिया. इस प्रहार में छोटे भाई की दाहिने हाथ की कलाई दो हिस्सों में बंट कर हाथ से अलग हो गयी.
जख्मी हालत में रामनंदन को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भरती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. इस मामले में इधर बरबीघा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की गयी.
दोनों भाइयों भूषण सिंह और रामनंदन सिंह के बीच काफी दिनों से चल रहे भूमि विवाद को लेकर उक्त घटना घटित हुई. उन्होंने बताया कि रामनंदन के परिजनों ने भूषण सिंह, टनटन सिंह और शंकर सिंह को नामजद करते हुए थाना में मामला दज्र कराया गया है. पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रख कर जांच-पड़ताल कर रही है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.