घटना. पोल गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद, िगरफ्तारी के लिए छापेमारी
शिक्षक के मुंह में डाला रॉड, रेफर बीच-बचाव करने आये पीड़ित के पिता के साथ भी मारपीट गंभीर अवस्था में पिता-पुत्र पटना रेफर,आरोपित फरार दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा:एसपी बिहारशरीफ/नूरसराय : बिजली का पोल गाड़ने को लेकर उत्पन्न हुआ एक विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया. घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली […]
शिक्षक के मुंह में डाला रॉड, रेफर
बीच-बचाव करने आये पीड़ित के पिता के साथ भी मारपीट
गंभीर अवस्था में पिता-पुत्र पटना रेफर,आरोपित फरार
दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा:एसपी
बिहारशरीफ/नूरसराय : बिजली का पोल गाड़ने को लेकर उत्पन्न हुआ एक विवाद हिंसक रूप धारण कर लिया. घटना नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के कथौली गांव में सोमवार की देर संध्या घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कथौली गांव में बिजली का खंभा लगाने का काम चल रहा था.
गांव निवासी व पेशे से शिक्षक नीतीश कुमार अपने घर के समीप गाड़े जा रहे बिजली के पोल के स्थान को आम रास्ता बता कर ठेकेदार से उक्त स्थान पर पोल नहीं गाड़ने की बात ठेकेदार से कही. इस बात पर ठेकेदार व शिक्षक के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. ठेकेदार अपने अन्य समर्थकों के साथ शिक्षक व उनके पिता को रास्ते में छेक कर लोहे के रड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. शिक्षक के पिता राम स्वरूप राम को भी ठेकेदार के समर्थकों ने जम कर पीट डाला. मारपीट पर उतारू लोगों द्वारा शिक्षक के मुंह में सरिया डाल कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
घटना के तत्काल बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पिता-पुत्र को विशेष इलाज के लिए पटना भेजा गया है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दी गयी है,हालांकि थाने में पीडि़त का बयान दर्ज नहीं हो पाया है.
पुलिस ने बताया कि पीडि़तों का इलाज पटना में चल रहा है.असल कारणों की जानकारी को लेकर ग्रामीणों से विशेष जानकारी ली जा रही है.एसपी के निर्देश के बाद नूरसराय थाना पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है.