फर्जी दारोगा बन विवाहिता से यौनाचार
शेखपुरा : फर्जी दारोगा बन विवाहिता के साथ यौनाचार करनेवाले को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. फर्जी दारोगा संतोष कुमार नगर क्षेत्र के राजोपुरम का रहनेवाला है. इसके पूर्व भी वह कई बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. वह एक अधिकारी का दामाद है. मां अरियरी प्रखंड क्षेत्र में एएनएम […]
शेखपुरा : फर्जी दारोगा बन विवाहिता के साथ यौनाचार करनेवाले को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. फर्जी दारोगा संतोष कुमार नगर क्षेत्र के राजोपुरम का रहनेवाला है. इसके पूर्व भी वह कई बड़ी ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. वह एक अधिकारी का दामाद है. मां अरियरी प्रखंड क्षेत्र में एएनएम पद पर कार्यरत हैं.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता नियोजनालय में कार्यरत हैं. पिछले दिनों पति के साथ अनबन के बाद वह महिला थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने आयी थी. महिला थानाध्यक्ष से फरियाद सुनाते समय संतोष कुमार ने उसकी सारी बातें सुन ली थीं. साथ ही पति के साथ विवाद में पुलिस ने उसे समझा-बुझा कर वापस कर दिया था.
बाद में संतोष कुमार जिले में कोरमा थाना का फर्जी थानाध्यक्ष बन कर नियोजनालय जा पहुंचा और उसे पति के खिलाफ हर मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और उसका मोबाइल प्राप्त कर लगातार बातचीत करते रहा. दोनों की बातचीत काफी आगे बढ़ गयी और रिश्ते प्रगाढ़ होते गये.
एक बार जिले से बाहर जाकर मंदिर में शादी का स्वांग भी रचाया और उसका शारीरिक व आर्थिक शोषण शुरू कर दिया. विवाहिता से रुपये मांगने और लौटाने में चेक के बाउंस हो जाने पर विवाहिता को कुछ शक हुआ. उसने बहाना बताया कि वह अभी निलंबित है और उसका तबादला नवादा जिले के रजौली में हो गया है. निलंबन समाप्त होते ही सब कुछ ठीक हो जायेगा. शक के आधार पर विवाहिता उसके घर तक जाकर पूरे मामले की तहकीकात की, तो उसका शेष पेज 15 पर
फर्जी दारोगा बन…
फर्जीवाड़ा सामने आया. वह पहले से ही बच्चों का बाप निकला. विवाहिता ने यौन शोषण को लेकर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. हालांकि महिला थाना इस मामले को पुन: टाल-मटोल कर मामले को हल्के में लिया, लेकिन एसपी राजेंद्र कुमार भील ने इस मामले को गंभीरता से लिया और महिला थाना द्वारा फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.