सातवीं की छात्रा खुशबू को नि:शुल्क शिक्षा

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में बनायी जगह शेखपुरा : शहर के खांड पर स्थित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल द्वारा सातवीं कक्षा की छात्रा खुशबू को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायी जायेगी. ताइक्वांडो खिलाड़ी खुशबू को उनके विद्यालय प्रशासन द्वारा यह पुरस्कार उनके द्वारा स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में जगह बनाते हुए बिहार टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 2:47 AM

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में बनायी जगह

शेखपुरा : शहर के खांड पर स्थित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल द्वारा सातवीं कक्षा की छात्रा खुशबू को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायी जायेगी. ताइक्वांडो खिलाड़ी खुशबू को उनके विद्यालय प्रशासन द्वारा यह पुरस्कार उनके द्वारा स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में जगह बनाते हुए बिहार टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने की उपलब्धि के उपलक्ष्य में दी गयी है.
बहरहाल उषा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुबल दास एवं गेम टीचर शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालय की सातवीं कक्षा की यह छात्रा ताइक्वांडासे नेशनल चैंपियनशिप में अब तक एक कांस्य एवं एक सिल्वर पदक हासिल कर जिले के साथ-साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया है. गौरतलब है कि हाल ही में उक्त छात्रा ने आंध्रप्रदेश में खेले
गये नेशनल पाइका में कांस्य पदक हासिल किया था एवं अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उक्त छात्रा ने स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में जगह बनाने में सफल रही. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता पूणे में आगामी 03 फरवरी से 07 फरवरी तक खेली जायेगी एवं इसके लिए 21 जनवरी से 02 फरवरी तक पटना में चयनित खिलडि़यों को ट्रेनिंग दिया जायेगा. बहरहाल उक्त छात्रा को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत जारी रखने के प्रति प्रेरित किया गया.

Next Article

Exit mobile version