वाहन मालिकों को दी रखरखाव की जानकारी
शेखपुरा : बुधवार को चांदनी चौक की वीआइपी रोड के निजी सभागार में आयोजित सेमिनार के दौरान बिरला टायर कंपनी के अधिकारियों ने वाहन मालिकों को अहम जानकारी दी. इस मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर अजय कुमार चौधरी एवं फील्ड ऑफिसर शांता कुमार ने कहा कि सुरक्षित सफर और ईंधन की बचत के लिए […]
शेखपुरा : बुधवार को चांदनी चौक की वीआइपी रोड के निजी सभागार में आयोजित सेमिनार के दौरान बिरला टायर कंपनी के अधिकारियों ने वाहन मालिकों को अहम जानकारी दी. इस मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर अजय कुमार चौधरी एवं फील्ड ऑफिसर शांता कुमार ने कहा कि सुरक्षित सफर और ईंधन की बचत के लिए वाहनों में टायर की भूमिका अहम है.
ऐसे में बिरला टायर यात्री वाहन और मालवाहक गाडि़यों के लिए अलग-अलग मॉडल और गुणवत्ता के टायर बाजार में उतारे हैं. जिससे पत्थर उद्योग से लेकर पथरीले रास्ते में टिकाऊ सफर जबकि बेहतर रोड में माइलेज के साथ सफर में अधिक लाभदायक है. मौके पर फिरोज इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर व बिरला टायर के अधिकृत विक्रेता फिरोज आलम, मो. समीद एवं मो. सईद ने बताया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में 15 प्रतिशत की कमी किया गया है.
इस मौके पर अधिकारियों ने कंपनी के मॉडल डी 351, डी 312, डी 321 एवं ए511 की विस्तृत जानकारी देते हुए वाहन मालिकों से भी फीडबैक लिया. इस आयोजन में वाहन मालिकों ने भी टायर से जुड़ी समस्याओं पर अपनी बात रखी. इस मौके पर वाहन संचालक शैलेंद्र सिंह, रौशन कुमार, विनोद कुमार, मो. अरशद, मो. मंसूर आलम, मो. मुअज्जम, उमेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.