पहल. बनाएं पहला शराब मुक्त जिला:डीएम

सफलता पर मिलेगा इनाम शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला को राज्य का पहला शराब मुक्त जिला बनाने का आह्वान किया है. टाउन हॉल में शराब मुक्ति अभियान के लिए शुरू कार्यक्रम में जीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,आशा, आंगनबाड़ी सेविका, साक्षरता प्रेरक आदि को संबोधित करते हुए पहले गांव को तब पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 3:58 AM

सफलता पर मिलेगा इनाम

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिला को राज्य का पहला शराब मुक्त जिला बनाने का आह्वान किया है. टाउन हॉल में शराब मुक्ति अभियान के लिए शुरू कार्यक्रम में जीविका के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं,आशा, आंगनबाड़ी सेविका, साक्षरता प्रेरक आदि को संबोधित करते हुए पहले गांव को तब पंचायत और उसके बाद प्रखंड तथा जिला को शराब मुक्त करने के चरणबद्ध कार्यक्रम की जानकारी दी.
पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को सुनने के लिए टाउन हॉल में विशेष व्यवस्था की गयी थी. जहां जिलाधिकारी के अलावे विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला परिषद् अध्यक्ष शिवली यादव, एसपी राजेंद्र कुमार भील, एडीएम जवाहर लाल सिन्हा, एसडीओ सुबोध कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. तकीउद्दीन अहमद, उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि गांव को शराब मुक्त बनाने को लेकर सरकार द्वारा गांव को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा व्यक्तिगत इनाम भी दिये जायेंगे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने टाउन हॉल में उपस्थित सभी लोगों को शराब मुक्ति संबंधी शपथ भी दिलायी. शपथ में शराब का आजीवन सेवन नहीं करने तथा दूसरे को भी शराब के सेवन से दूर रहने का संकल्प पत्र पढ़ाया गया.
ऐसे ही संकल्प सभी विद्यालय के नामांकित बच्चों के द्वारा उनके अभिभावकों से भी भराया जायेगा. इस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर कुमार सोनी ने शराब मुक्ति को महिला संगठनों की जीत बताया. उन्होंने क६ा कि महिला संगठनों के कहने पर ही मुख्यमंत्री ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि शासन संभालते ही मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता और अपने शासनकाल के सात संकल्प बनाये हैं. जिसमें शराब मुक्ति सबसे ऊपर है.
इस समारोह में उत्पाद अधीक्षक ने सरकार के नयी शराब नीति के बारे में बताया तथा कहा कि पहली अप्रैल से राज्य में देशी शराब पूरी तरह से बंद हो जायेगा. केवल अंग्रेजी शराब ही सीमित दायरे में बेचा जायेगा और आगे जाकर इसे भी बंद करने के बारे में सरकार नीति बना चुकी है. उन्होंने शराब से होने वाली हानी की भी चर्चा की तथा सरकार के इस कदम की सराहना की. राज्य में शराब बंदी से सरकार को बड़े राजस्व की हानि उठानी होगी. इस समारोह में महिलाओं ने स्वागत गान सहित कई महत्वपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version