शेखपुरा : कांग्रेसी विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे का हर गांव विकास की दौड़ लगा रहा है. जिसका परिणाम है कि राज्य का प्रत्येक क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. बहरहाल सदर प्रखंड अंतर्गत गवय पंचायत अंतर्गत गवय गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा किया गया. इससे पहले गांव पहुंचे विधायक को फूल-मालाओं से लाद ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांवों की सूरत बदलने एवं पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम कदम उठाये हैं. उन्होंने कह कि पंचायत सरकार भवन में संचालित होने वाले कार्यों से पंचायतों का चहुंमुखी विकास तेजी से होगा.
उद्घाटन समारोह में उपस्थित ग्रामीणों में से कईयों ने विधायक के समक्ष विकास को लेकर मांगें भी रखी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन, पंचायत मुखिया महेश राम, हथियावां मुखिया संजय ठाकुर, कांग्रेसी नेता राजेश कुमार, प्रिंस कुमार सोनू, जदयू नेता उमेश पटेल, पप्पू कुमार, रवि कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. वहीं इसके पश्चात बरबीघा में विधायक द्वारा प्रदूषण जांच केंद्र का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा कुछ अन्य गांव पहुंच विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.