सूचक की हत्या के फिराक में आरोपित गिरफ्तार

शेखपुरा : सूचक की हत्या के फिराक में लगा हत्यारोपी रंजीत यादव को पुलिस ने करिहो मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. 2013 के हत्यारोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध हथियार और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया. गिरफ्तारी के प्रयास में लगी पुलिस पर गोलीबारी कर भागने का भी प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 4:41 AM

शेखपुरा : सूचक की हत्या के फिराक में लगा हत्यारोपी रंजीत यादव को पुलिस ने करिहो मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. 2013 के हत्यारोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध हथियार और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया. गिरफ्तारी के प्रयास में लगी पुलिस पर गोलीबारी कर भागने का भी प्रयास किया.

एसपी राजेंद्र कुमार भील ने रविवार को आदर्श थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी कि 2013 में नगर क्षेत्र से सटे पथलाघट गांव में माणिक यादव की हत्या पत्थर से मार कर दी थी तथा इस हत्या को आत्मदाह का रूप देने का प्रयास किया था. इस मामले में पहले भी कई आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. माणिक यादव के हत्या को लेकर उसकी पत्नी सूचक बन कर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी ली. न्यायालय में अन्य अभियुक्तों का केस पहले से चल रहा है
तथा रंजीत यादव इस मामले का मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी सूचक को जान मारने का प्रयास कर रहा था. बीते दिन कोर्ट में तारीख कर लौटते समय भी उसने मारने की जुगत भिड़ाई थी. पुलिस इस मामले को निकट से फॉलो कर रही थी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने उसे कोर्ट से पीछा करते हुए करिहो मोड़ के पास धर दबोचा. पुलिस दबिश से बेखबर वह अपने घर जा रहा था. पुलिस को देख कर उसने अपने कमर में रखे पिस्तौल से फायर करने का भी प्रयास किया.
परंतु पुलिस की तत्परता ने उसे विफल कर दिया. एसपी ने बताया कि उसने इन सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. हत्या के मामले में जेल भेजने के पूर्व उसके खिलाफ अवैध हथियार और कारतूस रखने तथा पुलिस पर हमला करने का मुकदमा भी अलग से किया गया है. नये साल पर पुलिस द्वारा किये जा रहे नये-नये उद्भेदन से पुलिस का मनोबल जहां बढ़ा हुआ है. वहीं अपराधियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version