पैक्स अध्यक्ष पर हमला जान मारने की धमकी

शेखपुरा : जिले के अरियरी प्रखंड के एझनी पैक्स अध्यक्ष रामजनम प्रसाद पर जानलेवा हमला किया गया. ऐझनी के किसान द्वारा धान लिये जाने को लेकर नाजायज दबाव बनाने को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया बताया गया है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रामजन्म जिले के अन्य पैक्स अध्यक्षों के साथ इस घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2016 5:03 AM

शेखपुरा : जिले के अरियरी प्रखंड के एझनी पैक्स अध्यक्ष रामजनम प्रसाद पर जानलेवा हमला किया गया. ऐझनी के किसान द्वारा धान लिये जाने को लेकर नाजायज दबाव बनाने को लेकर यह घटना को अंजाम दिया गया बताया गया है. इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष रामजन्म जिले के अन्य पैक्स अध्यक्षों के साथ इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी तथा जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी तथा बदमाश पर कार्रवाई करने की मांग की.

पैक्स अध्यक्षों ने इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी ज्ञापन दिया है. पैक्स अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गांव के किसान दबंगता पूर्ण तरीके से धान लेने के लिए धमकी दिया. धान अधिप्राप्ति के नियमों के अनुसार धान ले लिये जाने के आश्वासन के बाद भी वह शांत नहीं हुआ और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. उनहोंने बताया कि किसानों से लिये गये धान चावल मिल में दिये जाने का नियम है.

परंतु चावल मिल को पहले उसी अनुपात में चावल राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना है, तब पैक्स द्वारा धान मिल में भेजा जाता है. इस चक्रानुसार धान लेने की प्रक्रिया किसान मानने को तैयार नहीं है. पैक्स अध्यक्ष ने इस संबंध में कसार थाना में भी आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version