24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंट की तामील शीघ्र करें

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस और अभियोजक को समन्वय स्थापित कर लोगों को न्याय दिलाने की अपील की. जिलाधिकारी ने जिले में हत्या व हत्या के प्रयास जैसे संज्ञेय मामलों के न्यायालय में किये जाने वाले सुनवाई में विलंब पर चिंता प्रकट की. जिलाधिकारी ने जिला न्यायालय में कार्यरत लोक अभियोजक, सहायक लोक […]

शेखपुरा : जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पुलिस और अभियोजक को समन्वय स्थापित कर लोगों को न्याय दिलाने की अपील की. जिलाधिकारी ने जिले में हत्या व हत्या के प्रयास जैसे संज्ञेय मामलों के न्यायालय में किये जाने वाले सुनवाई में विलंब पर चिंता प्रकट की.

जिलाधिकारी ने जिला न्यायालय में कार्यरत लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक आदि के साथ अभियोजन के बारे में समीक्षा कर रहे थे. इस बैठक में एसपी राजेंद्र कुमार भील, लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा सहित सभी अभियोजक मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि न्यायालय से निर्गत सम्मन तथा वारंट का तामिला शीघ्र कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट के साथ-साथ न्यायालय में गवाहों की उसपस्थिति भी सुनिश्चित कराने को कहा है. थाना में दर्ज मामलों में अनुसंधान पूरा कर आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किये जाने के पूर्व अभियोजक से सलाह-मशवरा की हिदायत दी गयी. साथ ही एक भी आरोपी के खिलाफ वारंट या अन्य कानूनी कार्रवाई के लिए भी साक्ष्य के साथ अभियोजक के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश पुलिस को दिया.

जिलाधिकारी ने न्यायालय द्वारा केस डायरी, जख्म प्रतिवेदन आदि मांगे जाने पर शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. जिलाधिकारी ने बैठक में सरकारी कर्मियों द्वारा दर्ज कराये जाने वाले मामलों में तेजी से अनुसंधान का काम करने, अभियुक्त की गिरफ्तारी करने, गिरफ्तारी नहीं होने पर उसके चल-अचल संपत्ति को जब्त कर सबसे ज्यादा जोर सत्र न्यायालय में लंबित मामलों पर था. लंबे समय से गवाहों के लिए लंबित रहने पर दुख जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें