फाॅर्म भरने में अवैध वसूली पर हंगामा

ससबहना उच्च विद्यालय में मैट्रिक का फाॅर्म भरने के नाम पर 650 रुपये तक की वसूली शेखपुरा : मैट्रिक फार्म भरे जाने के नाम पर स्कूली छात्र-छात्राओं से नाजायज वसूली के खिलाफ गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एचएम रीना रानी शाहा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. हंगामा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:35 AM

ससबहना उच्च विद्यालय में मैट्रिक का फाॅर्म भरने के नाम पर 650 रुपये तक की वसूली

शेखपुरा : मैट्रिक फार्म भरे जाने के नाम पर स्कूली छात्र-छात्राओं से नाजायज वसूली के खिलाफ गुरुवार को जम कर हंगामा हुआ. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एचएम रीना रानी शाहा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
हंगामा कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक फार्म भरने के लिए विभाग द्वारा 565 रुपये का शुल्क निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति के लिए यह राशि मात्र 475 रुपये ही निर्धारित है. जबकि यहां विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 600-650 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं. कई बार छात्रों ने इसका विरोध करना चाहा तब छात्र-छात्राओं को एचएम रीना रानी शाहा ने डांट कर भगा दिया. कई छात्र निराश होकर उक्त नाजायज राशि देकरव फार्म भरा. कुछ ने अभिभावकों से शिकायत की.
बच्चों की शिकायत पर समाजसेवी कमलेश कुमार मानव, सिद्धेश्वर प्रसाद व संतोष कुमार के नेतृत्व में अभिभावकों का शिष्ट मंडल एचएम से मिला. समाजसेवी कमलेश कुमार मानव ने बताया कि फार्म भरने में सीडी तैयार करने,डीइओ कार्यालय में पहुंचाने का यात्रा किराया समेत अन्य खर्च के कारण एचएम ने नाजायज राशि की वसूली की बात स्वीकारी. इसके बावजूद शिष्टमंडल ने जब विरोध किया तब एचएम ने इस बिंदु पर विचार करने का आश्वासन दे डाला. इधर एचएम ने कहा कि फार्म भरने के मामले में कुछ गलतफहमी हुई थी. अभिभावकों के द्वारा शिकायत करने पर छात्र-छात्राओं को राशि भी लौटाने की बात सामने आयी है. उन्होंने नाजायज वसूली से साफ इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version