आधुनिक बिहार के निर्माता कहलाये हमारे पूज्य परदादा जी
Advertisement
पुण्यतिथि पर याद किये गये श्री बाबू
आधुनिक बिहार के निर्माता कहलाये हमारे पूज्य परदादा जी बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्व डॉ श्री कृष्ण सिंह की 55 वीं पुण्यतिथि पर बरबीघा के विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित कर मनायी गयी. मुख्य समारोह श्री बाबू के पैतृक गांव माउर में श्री बाबू के परपौत्र अनिल शंकर सिन्हा के नेतृत्व में […]
बरबीघा (शेखपुरा) : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्व डॉ श्री कृष्ण सिंह की 55 वीं पुण्यतिथि पर बरबीघा के विभिन्न स्थानों पर समारोह आयोजित कर मनायी गयी. मुख्य समारोह श्री बाबू के पैतृक गांव माउर में श्री बाबू के परपौत्र अनिल शंकर सिन्हा के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर अनिल शंकर सिन्हा ने अपने परदादा श्री बाबू के सान्निध्य में रहे.
माउर गांव के राजनंदन सिंह, आदित्य नारायण सिंह, देवनंदन सिंह, रामानंद सिंह, समर सिंह, राजीव कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया. अनिल सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री बाबू सिर्फ बिहार के नहीं बल्कि पूरे देश को दशा और दिशा देने का काम किया है, जिससे उन्हें आधुनिक बिहार के निर्माता कहा कहा जाता है. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अपने मुख्यमंत्री काल में काफी कुछ दिया है, जिसके कारण आज भी उन्हें बिहार के लोग याद करते हैं.
इस मौके पर श्री बाबू के सान्निध्य में रहे लोगों के कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि नमक सत्याग्रह आंदोलन में श्री बाबू की भूमिका स्मरणीय रही. जात-पात, छूआछूत के खिलाफ आंदोलन चलाते हुए श्री बाबू ने अनुसूचित जाति के लोगों को मंदिरों में प्रवेश दिला कर सामाजिक एकता स्थापित किया था.
उन्होंने अपने जीवन काल में बरौनी खाद्य कारखाना एवं रिफाइनरी, कमला त्रिवेणी एवं सकरी नहर, पतरातू थर्मल प्लांट, कोसी परियोजना, हैवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन रांची, बोकारो स्टील प्लांट, सिंदरी कारखाना आदि योजना के अलावे बहुत सारी योजनाओं को चालू किया. इसी प्रकार अपने कार्यों से श्री बाबू किसानों के लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे और आजीवन उनके दिल में किसानों के लिए स्नेह बना रहा. बरबीघा एस.के.आर.
कॉलेज महाविद्यालय एवं डॉ श्री कृष्ण सिंह चौक पर श्री बाबू की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर रात्रि में भगवती जागरण समारोह भी आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम समारोह में भाजपा नेत्री पूनम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दामोदर वर्मा, रवि कुमार, हरिओम आदि लोग शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement