व्यवसायियों ने कटरा चौक पर दिया धरना

ठप रहा कपड़ा कारोबार शेखपुरा : कपड़ा कारोबार में वैट लागू करने की नीति के खिलाफ राज्य भर में सुलगी आंदोलन की आग रविवार को शेखपुरा भी पहुंच गया. यहां रविवार को कपड़े एवं रेडिमेड दुकानों की बंदी का व्यापक असर देखने को मिला. राज्य सरकार की वैट नीति को लागू करने के खिलाफ बागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 3:59 AM

ठप रहा कपड़ा कारोबार

शेखपुरा : कपड़ा कारोबार में वैट लागू करने की नीति के खिलाफ राज्य भर में सुलगी आंदोलन की आग रविवार को शेखपुरा भी पहुंच गया. यहां रविवार को कपड़े एवं रेडिमेड दुकानों की बंदी का व्यापक असर देखने को मिला. राज्य सरकार की वैट नीति को लागू करने के खिलाफ बागी तेवर अपना रहे आंदोलनकारी कपड़ा कारोबारियों ने विरोध मार्च निकाल कर जम कर नारेबाजी की.
इसके साथ ही कटरा चौक पर बंद समर्थक बैनर लगा कर धरना पर बैठे रहे. इस मौके पर कारोबारी सुरेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, विपिन कुमार, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, राजू कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार एवं वरुण कुमार ने आंदोलन का नेतृत्व किया.
मौके पर आंदोलनकारियों ने कहा कि बिहार सरकार ने कपड़ा कारोबार पर जिस प्रकार वैट टैक्स लगाने का तुगलकी फरमान जारी किया है. उससे पड़ोसी राज्य की तुलना में बिहार राज्य के कपड़ा कारोबारियों को भारी आर्थिक क्षति होगी. इस टैक्स के कारण कपड़ा कारोबार को आर्थिक मंदी से गुजरना पड़ सकता है. व्यापार को बढ़ावा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के बजाय कारोबार पर अतिरिक्त वैट का बोझ लादने पर राज्य सरकार आमदा है.
रविवार को अहले सुबह शहर के कटरा चौक और माहुरी टोला से निकला आंदोलनकारी कारोबारियों का जत्था ने घूम-घूम कर कपड़ा कारोबार को बंद कराया. हालांकि आंदोलनकारियों को कई स्थानों पर रेडिमेड दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. हालांकि रेडिमेड दुकानें भी पूर्णत बंद ही रहीं. आंदोलनकारियों ने शहर के चांदनी चौक, जमालपुर रोड, खाड़ पर, दल्लु मोड़, गिरिहिंडा, लाल बाग, बुधौली एवं महादेव नगर में भी भ्रमण कर कपड़ा कारोबार को बंद कराया.

Next Article

Exit mobile version