हुसेनाबाद का पेयजल आपूर्ति केंद्र ठप
ग्रामवासियों के सामने पेयजल की घोर किल्लत अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र स्थित नवाब नगरी के नाम से प्रसिद्ध हुसैनाबाद गांव के वर्षों से प्यास बुझानेवाली एकमात्र पेयजल आपूर्ति केंद्र महीनों से ठप है, जिसके कारण लगभग पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के स्थानीय ग्रामीणों के सामने पेयजल का घोर संकट उत्पन्न […]
ग्रामवासियों के सामने पेयजल की घोर किल्लत
अरियरी (शेखपुरा) : अरियरी प्रखंड क्षेत्र स्थित नवाब नगरी के नाम से प्रसिद्ध हुसैनाबाद गांव के वर्षों से प्यास बुझानेवाली एकमात्र पेयजल आपूर्ति केंद्र महीनों से ठप है, जिसके कारण लगभग पांच हजार की आबादी वाले इस गांव के स्थानीय ग्रामीणों के सामने पेयजल का घोर संकट उत्पन्न हो गयी है. यहां बताते चले कि पंचायत प्रतिनिधि व पीएचइडी कोष से कई चापाकल भी गाड़े गये पर उनमें से अधिकांशत: ठप पड़ चुके हैं.
देखरेख के अभाव में वह भी केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. इस संबंध में स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता शिवनंदन महतो, भाजपा कार्यकर्ता शाह हैदर अली, भुवनेश्वर प्रसाद ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अभी गरमी का महीना दस्तक देने को तैयार है. बैसाख का महीना आना शेष है. इससे पूर्व ही पेयजल आपूर्ति केंद्र का ठप पड़ जाना स्थानीय ग्रामीणों के लिए घोर चिंता का विषय है. जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी, तो लोगों के समक्ष पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो जायेगी.