अपराधियों के आंकड़े जुटाने का काम शुरू
2014 के सभी आपराधिक ब्योरे को भेजने वाला शेखपुरा राज्य का पहला जिला था शेखपुरा : जिले के अपराधियों के आंकड़ें जुटाने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए बनाये जाने वाले कानून व नीतियां इसी आंकड़ें पर तैयार किये जाते हैं. पिछले साल से अलग इस […]
2014 के सभी आपराधिक ब्योरे को भेजने वाला शेखपुरा राज्य का पहला जिला था
शेखपुरा : जिले के अपराधियों के आंकड़ें जुटाने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए बनाये जाने वाले कानून व नीतियां इसी आंकड़ें पर तैयार किये जाते हैं. पिछले साल से अलग इस बार अपराधियों के वर्ग और आर्थिक पृष्ठभूमि के आंकड़ें भी जुटाये जा रहे हैं.
इसके अलावा सामान्य तौर पर अपराधियों के उम्र,लिंग आदि के संबंध में भी तथ्य इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जिलों के आंकड़ें नेशनल क्राइम ब्यूरो के वेबसाइट क्राइम इन इंडिया पर उपलब्ध रहता है. जिला से प्रत्येक वर्ष के होने वाले अपराध और उसमें शामिल अपराधियों के बारे में सभी जानकारी इकट्ठा कर राज्य क्राइम ब्यूरो को भेजा जाता है, जो एकीकृत होकर बाद में दिल्ली पहुंच जाता है.
जिले में डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चेवाड़ा थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद सिंह,सिरारी थानाध्यक्ष ओम प्रकार के अलावे एक पुलिस जवान को इस संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. 2014 के सभी आपराधिक ब्योरे को भेजने वाला शेखपुरा राज्य का पहला जिला था. अभी 2015 के आंकड़ें भी यहां से शीघ्र ही भेज दिये जायेंगे. अभी इस मामले में सूचना और जानकारी का संग्रह किया जा रहा है.
प्रत्येक साल भेजे जाने वाले इस रिपोर्ट में इस बार सूचनाओं का कॉलम कुछ बढ़ा दिया गया है. अपराधियों के बारे में कुल 36 तरह की जानकारी जमा की जानी है. जिले के प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी इसे शीघ्र ही संपन्न कर लेने का दावा किया है.