बाल-बाल बचे जेएनवी के दो छात्र

विद्युत पोल लगाने को संवेदक ने की थी 40 गड्ढों की खुदाई अभी 17 पोल ही लगाये गये, इसके बाद काम को बंद कर दिया गया तत्काल गड्ढों को भर कर अविलंब कार्य शुरू कराने के लिए विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया शेखपुरा : जिले में विद्युत आधुनिकीकरण कार्य में जुटी कंपनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 4:40 AM

विद्युत पोल लगाने को संवेदक ने की थी 40 गड्ढों की खुदाई

अभी 17 पोल ही लगाये गये, इसके बाद काम को बंद कर दिया गया
तत्काल गड्ढों को भर कर अविलंब कार्य शुरू कराने के लिए विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया
शेखपुरा : जिले में विद्युत आधुनिकीकरण कार्य में जुटी कंपनी के द्वारा जेएनवी परिसर में एक साथ 40 गड्ढा खोद दिये जाने के बाद एक बड़ी घटना होते-होते टल गयी. गड्ढे में विद्यालय परिसर के ही दो बच्चों के गिर जाने के बाद विद्यालय प्रशासन की सजगता से दोनों बच्चों बाल-बाल सुरक्षित निकाला जा सका.
इस बाबत जेएनवी के प्राचार्य पी.के. सिंह ने कार्यपालक अभियंता विद्युत भोला प्रसाद से मिल कर त्वरित कार्रवाई की बात कही.
प्राचार्य ने बताया कि करीब पांच दिन पहले विद्युत विभाग के संवेदक ने विद्यालय कैंपस में पोल गाड़ने के लिए एक साथ 40 गड्ढे खोद दिये. हालांकि अभी 17 पोल ही लगाये गये. इसके बाद काम को बंद कर दिया गया. गड्ढों में पहले तो कुत्ता गिर कर मर गया. इसके बाद सजगता के कारण गड्ढे में गिरे दो बच्चों को बचाया जा सका. इधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एसपीएमएल के द्वारा कवर तार लगाया जा रहा है. तत्काल गड्ढों को भर कर अविलंब कार्य शुरू कराने के लिए विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इसको लेकर वे स्वयं भी कार्य स्थल का जायजा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version