कचहरी सचिव को 56 माह से मानदेय नहीं
शेखपुरा : जिले के ग्राम कचहरी में कार्यरत सचिव को पिछले 56 माह से कोई मानदेय नहीं मिला है. सचिवों का समूह सोमवार को इस संबंध में प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को एक ज्ञापन दिया. सचिवों ने ज्ञापन की कॉपी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को भी सौंपी. ग्राम कचहरी के सचिव रामकिशोर […]
शेखपुरा : जिले के ग्राम कचहरी में कार्यरत सचिव को पिछले 56 माह से कोई मानदेय नहीं मिला है. सचिवों का समूह सोमवार को इस संबंध में प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को एक ज्ञापन दिया. सचिवों ने ज्ञापन की कॉपी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह को भी सौंपी. ग्राम कचहरी के सचिव रामकिशोर प्रसाद, सीताराम महतो, शकील अख्तर, गोपाल कृष्ण,ललिता कुमारी,जितेंद्र कुमार,स्मिता कुमारी,सरिता कुमारी,सुचिता सिन्हा आदि ने अपनी व्यथा मंत्री को सुनाई.
मंत्री दो दिवसीय दौरे पर यहां आये हुए थे तथा उन्होंने ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की थी.
परंतु ग्राम कचहरी के सशक्तीकरण की आड़ में सचिवों का 56 माह पुराना मानदेय बकाया होने की बात बतायी. ग्राम कचहरी के सचिव लिपिकीय कार्य के अलावा चिट्ठी वगैरह थाना से जिला न्यायालय तक लाने का काम करते हैं. लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है.
इतने लंबे समय के बाद मानदेय को लात मार अब ये कोई नये रोजगार या नौकरी करने लायक भी नहीं रह गये हैं. मंत्री ने ग्राम कचहरी के सचिवों को मानदेय भुगतान पर सहानुभूतिपूर्ण आश्वासन दिया और मामले को विभागीय अधिकारियों के समक्ष विवेचना कर शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया.