राज्य की उपेक्षा पर चुप क्यों है बिहारी मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना शेखपुरा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व शेखपुरा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली में बैठी एनडीए सरकार बिहार की उपेक्षा कर एक-एक बिहारियों से बदला साधने में जुटी है और बिहारियों का नेतृत्व कर रहे सात-सात केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 4:42 AM

ग्रामीण विकास मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

शेखपुरा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व शेखपुरा के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली में बैठी एनडीए सरकार बिहार की उपेक्षा कर एक-एक बिहारियों से बदला साधने में जुटी है और बिहारियों का नेतृत्व कर रहे सात-सात केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसदों ने अपने जुबान पर ताला जड़ लिया है.
सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर जब केंद्र सरकार ने चुनावी वायदों से अचानक मुंह मोड़ लिया. तब बिहार में बैठे सात-सात केंद्रीय राज्य मंत्रियों की जुबान तक नहीं खुली. उन्होंने कहा था कि बिहार की महागठबंधन सरकार ने चुनाव के दौरान जो सात निश्चयों का वायदा कि किया था उसे एक-एक कर पूरा करने में लगी है. महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण के बाद अब स्मार्ट गांव को साकार बनाने में जुटे हैं
ताकि लोगों को अपनी जरूरतों के लिए शहर नहीं जाना पड़े. मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुआई में हर घर में बिजली, पानी और उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को चार-चार लाख का क्रेडिट कार्ड समेत अन्य योजनाओं को साकार किया जा रहा है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को सिर्फ सत्ता की कुरसी से ही वास्ता है.
चुनाव में किये गये एक भी वायदे को पूरा नहीं किया. संविधान की शपथ लेने वाले बिहार की ही नहीं बल्कि संविधान की भी रक्षा कर पाने में अक्षम है. अहले सुबह आयोजित प्रेस वार्ता के मौके पर जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी, जदयू अध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह, जदयू नेता भुवनेश्वर मेहता, अरूण कुमार सिन्हा, आशीष मांझी, सतीश विद्यार्थी, आलोक मुखिया, सरफराज आलम, श्री निवास कुमार, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version