मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

बरबीघा : बिहार स्टेट मिनी बालक एवं बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का दो दिवसीय मैच संपन्न हो गया. यह खेल बरबीघा +2 उच्च विद्यालय एवं एसकेआर कॉलेज के मैदान में अलग-अलग प्रतिभागियों के साथ खेला गया. मैच शांतिपूर्ण एवं के.पी. श्रीवास्तव, खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी,बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा, विशाल कुमार, शेखपुरा जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 4:43 AM

बरबीघा : बिहार स्टेट मिनी बालक एवं बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का दो दिवसीय मैच संपन्न हो गया. यह खेल बरबीघा +2 उच्च विद्यालय एवं एसकेआर कॉलेज के मैदान में अलग-अलग प्रतिभागियों के साथ खेला गया. मैच शांतिपूर्ण एवं के.पी. श्रीवास्तव, खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी,बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रज किशोर शर्मा, विशाल कुमार, शेखपुरा जिला हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी,जिला मीडिया प्रभारी खुशबू कुमारी, श्रवण प्रसाद सिंह आदि लोग मौजूद थे.

हैंडबॉल प्रतियोगिता में सफल बालक एवं बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें बेस्ट प्लेयर बालिका सीवान की चंदा कुमारी एवं बीएमपी के ईशु कुमार को बेस्ट गोलकीपर का सम्मान दिया गया. बालक वर्ग में पटना को प्रथम, बीएमपी सुपर 100 पटना को द्वितीय तथा एसओएस को तृतीय तथा दरभंगा को चतुर्थ स्थान मिला. वहीं बालिका वर्ग में सीवान को प्रथम,बांका को द्वितीय,मुंगेर को तृतीय तथा मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्राओं ने तीसरे स्थान पर बाजी मारी.

Next Article

Exit mobile version