22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्रीय युवा विधायक सुदर्शन कुमार का नागरिक अभिनंदन

बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय मुख्य बाजार के त्रिमुहानी मोड़ पर स्टेज बना कर क्षेत्रीय युवा विधायक सुदर्शन कुमार का नागरिक अभिनंदन पूजा-पाठ, हवन-कीर्तन के बाद किया गया. अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के समाज सेवा त्रिशुलधारी सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष रोशन कुमार को शॉल, बुके व फूल-मालाओं से लादा गया. इस कार्यक्रम में […]

बरबीघा (शेखपुरा) : स्थानीय मुख्य बाजार के त्रिमुहानी मोड़ पर स्टेज बना कर क्षेत्रीय युवा विधायक सुदर्शन कुमार का नागरिक अभिनंदन पूजा-पाठ, हवन-कीर्तन के बाद किया गया. अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के समाज सेवा त्रिशुलधारी सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, नगर उपाध्यक्ष रोशन कुमार को शॉल, बुके व फूल-मालाओं से लादा गया. इस कार्यक्रम में बाजार के सभी व्यवसायी एक स्वर से एक मत होकर युवा विधायक का अभिनंदन किया.

समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अर्जुन सेठ ने की. मंच का संचालन शिक्षक राहुल कुमार ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत बाबू जी कपड़ा व्यवसाय के संचालक पंकज कुमार ने किया. स्वागत गान बाल कलाकार शिवम गुप्ता ने किया. मौके पर वरिष्ठ नागरिक संघ के मीडिया प्रभारी डॉ दामोदर वर्मा ने युवा विधायक के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि राजो बाबू के पौत्र होने के नाते ये काफी ऊर्जावान हैं और बरबीघा को हर क्षेत्र में विकास करने की असीम लालसा है.
यह इनके पैतृक देन का सबूत है. उन्होंने क्षेत्र में जनवितरण, विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, बैंक व्यवस्था को निकट से निरीक्षण करके यथा योग समाधान करने का सुझाव दिया. मौके पर युवा नेता शंभु कुमार ने अभिनंदन समारोह में कहा कि विधायक सुदर्शन कुमार युवाओं के चहेते हैं. नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रोशन कुमार ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं. नाले के ऊपर सुरक्षा के लिए पाइप लगाये गये हैं.
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि यह समारोह किसी पार्टी, दल या सरकार का नहीं है. यह बाजार के तमाम विभिन्न दलों के मतदाताओं के द्वारा आयोजित है. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि मुझे अपना भाई, दोस्त, भतीजा, बेटा समझ हमेशा सुख-दुख में याद करते रहेंगे. मैं सदा क्षेत्र के विकास में पहरेदार बन कर रहूंगा.
मौके पर वार्ड आयुक्त नितिंजय कुमार, अमित कुमार, अशोक कुमार, प्रीतम सेठ, आलोक कुमार मौजूद थे. वहीं, मौके पर संध्या भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें पटना से आये मुख्य कलाकार गायिका प्राची कुमारी, पुष्पा कुमारी, पिंटू चौधरी ने अपनी आवाज से समां बांध दिया. गायिका ने भक्ति गीत ‘आ मां आ, तुझे दिल ने पुकारा’, ‘बेटा बुलाये, झट दौड़ी चली आये मां’ आदि से श्रोताओं को झुमाये रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें