छात्रों की संख्या मिली काफी कम
Advertisement
धावा दल ने खोली शिक्षा विभाग की पोल
छात्रों की संख्या मिली काफी कम कई शिक्षक भी थे अनुपस्थित शेखपुरा : डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा बरबीघा में भेजा गया धावा दल ने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है. विद्यालयों से शिक्षकों का गायब रहना और उपस्थित छात्र-छात्राओं से ज्यादा का एमडीएम तैयार करना आम पाया गया. जिलाधिकारी ने बरबीघा प्रखंड के सभी […]
कई शिक्षक भी थे अनुपस्थित
शेखपुरा : डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा बरबीघा में भेजा गया धावा दल ने शिक्षा विभाग की पोल खोल दी है. विद्यालयों से शिक्षकों का गायब रहना और उपस्थित छात्र-छात्राओं से ज्यादा का एमडीएम तैयार करना आम पाया गया. जिलाधिकारी ने बरबीघा प्रखंड के सभी दस पंचायतों के लिए एक-एक धावा दल का गठन किया था और खुद भी औचक निरीक्षण में बरबीघा के प्रखंड, अंचल तथा नगर कार्यालयों का दौरा किया तथा सभी जगह ढेर सारी कमियां पायी.
इसके पूर्व रास्ते में भी जिलाधिकारी ने बिहटा और औंधे विद्यालय का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के हवाले से जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि स्कूल खुलने के आधा घंटा बाद तक 10 में से 7 शिक्षक अनुपस्थित थे. जबकि, 478 नामांकित बच्चों में से मात्र 82 ही स्कूल आये थे तथा उनकी हाजिरी भी तब तक नहीं बनी हुई थी. उसी प्रकार औंधे में 8 में से 05 शिक्षक निरीक्षण के समय तक स्कूल नहीं पहुंचे थे. 503 नामांकित बच्चों में से 40 ही उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालय के निरीक्षण किये जाने का कोई प्रमाण विद्यालयों में नहीं पाया. जिलाधिकारी ने दस धावा दलों को कुल 88 विद्यालयों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया था.
हालांकि धावा दल द्वारा कार्य शुरू किये जाते ही यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और सभी अपने-अपने शिक्षण संस्थान की ओर भागने लगे. धावा दल द्वारा किये गये कार्रवाई की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मंगलवार को देर शाम तक प्राप्त होगी तथा उसी अनुसार कार्रवाई की रूपरेखा भी तय की जायेगी. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने इसी माह 19 जनवरी को ऐसा ही धावा दल बना कर जिले के चेवाड़ा और घाट कोसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र तथा पीडीएस का हाल जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement