इंजीनियरिंग कॉलेज से निष्कासित छात्रों को मिले मदद : चिराग
जमुई के लोजपा सांसद ने सीएम और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र शेखपुरा : जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को पत्र लिख कर भुवनेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज से निष्कासित छात्रों को आर्थिक सहायता लाभ देने की बात कही है. सांसद ने कहा कि अनुसूचित जाति व […]
जमुई के लोजपा सांसद ने सीएम और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
शेखपुरा : जमुई के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को पत्र लिख कर भुवनेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज से निष्कासित छात्रों को आर्थिक सहायता लाभ देने की बात कही है. सांसद ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छह छात्र राजधानी इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर से आर्थिक कारणों से निष्कासित कर दिये गये हैं. छात्रों ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में ही आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दियाथा.
परंतु उन्हें आज तक आर्थिक सहायता नहीं मिल सकी. आर्थिक तंगी के कारण कॉलेज और छात्रावास प्रशासन ने उन्हें 08 जनवरी 2016 को निष्कासित कर दिया. सांसद ने बताया कि आर्थिक सहायता की दिशा में विभाग और अधिकारियों की लापरवाही के शिकार बिहारी छात्र लगातार आत्महत्या की घोषणा कर रहे हैं. सांसद ने पत्र के माध्यम से उक्त इंजीनियरिंग छात्रों को अविलंब आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही है.