उत्प्रेरकों का स्थायी नियोजन करे सरकार : अजीत
शेखपुरा : बिहार राज्य उत्प्रेरक संघ की बैठक के दौरान स्थानीय नियोजन की मांग का मुद्दा छाया रहा. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष सीमा कला सिन्हा व जोनल प्रभारी विजय कुमार सिंह पहुंचे. बैठक में शेखपुरा […]
शेखपुरा : बिहार राज्य उत्प्रेरक संघ की बैठक के दौरान स्थानीय नियोजन की मांग का मुद्दा छाया रहा. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष सीमा कला सिन्हा व जोनल प्रभारी विजय कुमार सिंह पहुंचे. बैठक में शेखपुरा के अलावे जमुई,लखीसराय, नवादा,नालंदा,गया,भागलपुर,बांका समेत नौ जिनों के उत्प्रेरकों ने हिस्सा लिया.
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना के तहत विभिन्न कार्यों में उत्प्रेरकों के द्वारा बढ़-चढ़ कर काम किया जाता है एवं शिक्षा विभाग से जुड़े सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाया जाता है. परंतु वषोंर् से निष्ठापूर्वक कार्य करने के बावजूद राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत उत्प्रेरक पूरी तरह उपेक्षित है. उन्होंने कहा कि 2007 में ही नीतीश सरकार ने उत्प्रेरकों को शिक्षक में समायोजन किये जाने की बात कही थी,
परंतु इसके बावजूद इस दिशा में सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में उत्प्रेरकों की संख्या करीब चार हजार है एवं एक वर्ष में उत्प्रेरकों से महज दो से तीन माह का ही काम लिया जाता हे एवं बाकी के नौ से दस महीने उत्प्रेरक पूरी तरह बेरोजगार हो जाते हैं.
बैठक के दौरान मांगों के समर्थन में एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया गया एवं पटना पहुंच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अपनी मांगों को मजबूती के साथ रखने को लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर मुख्य प्रशिक्षक डॉ एके मधुकर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार,राजीव रंजन, उमेश कुमार,परणीता सिन्हा,कुमारी कल्याणी,साधना, राकेश, दिनेश कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. शेखपुरा. शिक्षा विभाग में समायोजन को लेकर प्रेरकों ने रविवार को यहां सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में अपनी मांगों को लेकर राज्य स्तरीय आंदोलन चलाने पर विचार-विमर्श किया गया. भागलपुर,मुंगेर,मगध प्रमंडल के लगभग 10 जिलों के सैकड़ों की संख्या में प्रेरक इसमें शामिल हुए.
प्रेरकों का यह सम्मेलन स्थानीय अभ्यास मध्य विद्यालय में किया गया. प्रेरक एके मधुकर की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में प्रेरक राजीव रंजन,कलेश्वर ठाकुर,सैंपुल पंडित,मुन्ना कुमारी,प्रभा कुमारी,कल्याणी कुमारी,साधना कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रेरक शामिल थे.
प्रेरकों ने इस सम्मेलन में अपनी पीड़ा व्यक्त की. प्रेरकों ने बताया कि सरकार द्वारा लोक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में समारयोजन किया गया है. उसी प्रकार इन सभी प्रेकरों को भी शिक्षा विभाग द्वारा समायोजित कर नियमित वेतन देने की प्रक्रिया शुरू की जाय. इस ंसबंध में सरकार द्वारा इन प्रेरकों को कई आर आश्वासन मिल चुका है तथा सरकार अपने आश्वासन को पूरा करने में विलंब कर रही है. सरकार से अपनी मांगें मनवाने को लेकर यह कदम उठाया है.
सम्मेलन में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी. इस संबंध में शिक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी मांग को सामने रखेंगे. साथ ही मांगों पर दबाव के लिए अन्य प्रकार के आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलायेंगे.